परिचालन में उत्‍कृष्‍टता के लिये ‘ओएनडीसी एकेडमी’ लॉन्‍च

asiakhabar.com | July 22, 2023 | 5:02 pm IST
View Details

नई दिल्ली। देश में ई-कॉमर्स तंत्र को लोकतांत्रिक बनाने के लिये बनी कंपनी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) ने नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड की एक सहायक कंपनी एनएसई एकेडमी लिमिटेड के सहयोग में आज ओएनडीसी एकेडमी लॉन्‍च करने की घोषणा की।
ओएनडीसी के एमडी एवं सीईओ टी. कोशी ने आज यहां यह घोषणा करते हुए कहा कि ओएनडीसी एकेडमी का मकसद सर्टिफिकेशन के साथ सीखने का विशिष्‍ट अनुभव प्रदान करके बड़े और छोटे विक्रेताओं के लिये समान अवसर निर्मित करना है, जो ई-कॉमर्स में ज्‍यादा प्रभावी ढंग से परिचालन करने और इसके ज्‍यादा से ज्‍यादा अवसरों का लाभ उठाने में प्रतिभागियों की मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि ओएनडीसी एकेडमी ने शैक्षणिक संसाधनों के एक भंडार की कल्‍पना की है, जिसमें पाठ्य एवं वीडियो सामग्री शामिल है। यह सभी प्रतिभागियों के लिये ई-कॉमर्स की एक सफल यात्रा के लिये व्‍यापक मार्गदर्शन एवं सर्वश्रेष्‍ठ पद्धतियों की पेशकश करती है, चाहे वे विक्रेता हों या ई-कॉमर्स को संभव बनाने वाले बायर या सेलर ऐप्‍स। ओएनडीसी एकेडमी खासतौर पर विक्रेताओं और विक्रेता तंत्र के प्रतिभागियों के लिए लर्निंग कंटेन्‍ट देने पर फोकस करेगी, ताकि उनके ईकॉमर्स परिचालन का प्रभावी तरीके से प्रबंधन हो सके।
एनएसई एकेडमी नेटवर्क प्रतिभागियों, विक्रेताओं, सर्विस इनेबलर्स आदि को विभिन्‍न प्रक्रियाओं, सर्वश्रेष्‍ठ पद्धतियों और ओएनडीसी नेटवर्क के माध्‍यम से शामिल करने तथा सफल होने के दूसरे पहलुओं पर प्रशिक्षित एवं सशक्‍त करने के लिये टेक्‍नोलॉजी और सर्टिफिकेशन प्‍लेटफॉर्म देगी।
श्री कोशी ने कहा, “ओएनडीसी एकेडमी के साथ हमारा लक्ष्‍य लोकतांत्रिक डिजिटल वाणिज्‍य में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी को सशक्‍त करना है, जैसे कि अकेला व्‍यक्ति, छोटे व्‍यवसाय और स्‍थापित ब्राण्‍ड्स, ताकि वे डिजिटल कॉमर्स का ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ उठाने की अलग-अलग बारीकियों को समझ सकें। लर्निंग मॉड्यूल्‍स ओएनडीसी नेटवर्क में अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्‍न भूमिकाओं की जरूरतों को पूरा करेंगे, और ज्‍यादा सुलभता के लिये कई भाषाओं में उपलब्‍ध होंगे।”
एनएसई एकेडमी के सीईओ अभिलाष मिश्रा ने कहा, “हम ओएनडीसी एकेडमी को शक्ति देने के लिये ओएनडीसी के साथ साझेदारी करके गौरवान्वित एवं सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं। हम ओएनडीसी का नेटवर्क बढ़ाने तथा ई-कॉमर्स की एक सफल यात्रा के लिये सर्टिफाइड नेटवर्क प्रतिभागियों का बड़ा समूह तैयार करके इसके लक्ष्‍य में योगदान करेंगे।”
ओएनडीसी एकेडमी कई भारतीय भाषाओं में प्रोग्राम की पेशकश करते हुए डिजिटल कॉमर्स से सम्‍बंधित संवादपरक वीडियो और शिक्षण सामग्री प्रदान करेगी। सर्टिफिकेशन प्रोग्राम एनएसई एकेडमी के सहयोग में विकसित किया गया है और नेटवर्क के परिचालन को लेकर इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों की समझ का सत्‍यापन करता है। इसके अलावा, प्रमाणित प्रतिभागी ओएनडीसी की वेबसाइट पर दिखाई देंगे, जिससे ई-कॉमर्स की यात्रा को अपनाये जाने और समृद्ध बनाने के लिये प्रोत्‍साहन मिलेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *