नई दिल्ली। ग्लोबल बाजार से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। वॉल स्ट्रीट पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार कर के बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव में कारोबार करते रहे। एशियाई बाजारों पर भी आज लगातार दबाव बना हुआ है।
वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक पिछले सत्र के दौरान बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। डाउ जॉन्स 407.51 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 35,473.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,518.44 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,994.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार के तीनों सूचकांक पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव में कारोबार करते रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,554.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स ने 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,950.76 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,319.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार आज दबाव के बीच मिलाजुला कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एशिया के 9 बाजारों में से सिर्फ 3 बाजारों के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 6 बाजारों के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। निक्केई इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,336.31 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,891.71 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 3,269.29 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
दूसरी ओर निफ्टी 0.27 प्रतिशत टूट कर 19,628 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,527.47 अंक के स्तर तक गिर चुका है। हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 251.93 अंक यानी 1.29 प्रतिशत लुढ़क कर 19,285.99 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 118.18 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,877.82 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.10 प्रतिशत कमजोर होकर 2,578.18 अंक के स्तर पर और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.01 प्रतिशत गिरकर 3,309.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।