एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड ने अब तक सबसे ज्यादा डिविडेंड का किया ऐलान

asiakhabar.com | June 10, 2023 | 10:59 am IST
View Details

मुंबई: देश की लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) में शामिल एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष २०२३ के लिए २ रुपये प्रति शेयर (फेस वैल्यू १० रुपये प्रति शेयर) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। ८ जून, २०२३ को हुई बोर्ड बैठक में डिविडेंड देने की सिफारिश की गई। यह कंपनी द्वारा अब तक घोषित किए जाने वाला सबसे ज्यादा डिविडेंड है। आगामी एनुअल जनरल मीटिंग यानी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सदस्यों द्वारा एक बार अप्रूव हो जाने के बाद डिविडेंड का भुगतान एजीएम की तारीख से ३० दिनों के भीतर किया जाएगा।
एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर दीनानाथ दुभाशी ने इस पर कहा कि यह घोषणा कंपनी द्वारा लगातार बेहतर अर्निंग हासिल करने और साथ ही शेयरधारकों को इसका वैल्‍यू प्रदान करने को लेकर हमारे आत्‍मविश्वास का संकेत है। वहीं यह कंपनी की लगातार मजबूत हो रही पोजिशन का भी प्रमाण है। हमने सभी मापदंडों पर पूरे साल के दौरान असाधारण रूप से मजबूत प्रदर्शन किया है और यह हमारे फाइनेंशियल रिजल्‍ट में साफ साफ देखा भी जा सकता है। वित्त वर्ष 2२०२३ में २४.५२ फीसदी कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो (पूंजी पर्याप्तता अनुपात) के साथ एक मजबूत बैलेंस शीट, मजबूत बिजनेस का प्रदर्शन और पर्याप्त लिक्विडिटी बफर्स कंपनी को लक्ष्य २०२६ के तहत तय किए गए सभी टारगेट को हासिल करने के लिए बेहतर पोजीशन पर बनाए हुए।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष २०२३ के दौरान लक्ष्य २०२६ योजना के पहले साल में हमने जो रणनीतिक पहल की है, उससे हमें ७५ फीसदी रिटेलाइजेशन (खुदराकरण) हासिल करने में मदद मिली है, जो कंपनी द्वारा वित्त वर्ष २०२६ के लिए ८० फीसदी से अधिक रिटेलाइजेशन हासिल करने के टारगेट के करीब है। हम कंपनी के ७ लाख शेयरधारक सहित अपने सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स के हितों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हम कस्‍टमर-फोकस्‍ड और मजबूत और स्‍टेबल ‘फिनटेक@स्केल’ बनाने की दिशा में अपनी गति को बनाए रखेंगे। कंपनी रिटेल प्रोडक्‍ट्स की पेशकश करना जारी रखेगी जो पूरे कस्टमर इकोसिस्टम को कवर कर सके। किसी खास डिमांड वाले कस्टमर की जरूरतों को देखकर एक बेस्पोक क्रॉस-सेल और अप-सेल फ्रैंचाइजी बना रहे हैं और साथ ही कंपनी डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर बेस्‍ट रणनीति तैयार कर रही है।
FY२३ में ४ साल की रणनीतिक योजना – लक्ष्य २०२६ के तहत पहला साल पूरा हुआ है। कंपनी विकास के अपने ४ पिलर्स पर केंद्रित बनी हुई है, जिसमें एक मजबूत विकास और प्रॉफिटैबिलिटी इंजन, रिस्‍क मैनेजमेंट में स्‍ट्रेंथ, ‘फिनटेक@स्केल’ बनाना और पर्यावरण, सोशल और गवर्नेंस (ईएसजी) के जरिए भविष्य में लगातार ग्रोथ हासिल करना शामिल हैं।
कंपनी ने FY२३ में १६२३ करोड़ का कंसोलिडेटेड पीएटी(PAT)हासिल किया है, जिसमें सालाना आधार पर ५२ फीसदी ग्रोथ रही है। एलटीएफएच ने इस दौरान ४२०६५ करोड़ रुपये का हाइएस्‍ट एनुअल रिटेल डिस्बर्समेंट भी दर्ज किया। ऐसा सभी रिटेल सेक्टर में मजबूत ग्रोथ के चलते संभव हुआ है। इसके अलावा, कंपनी ने होलसेल बुक में सालाना आधार पर ५२ फीसदी की कमी की और यह १९,८४०करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा, रिटेल बुक का साइज सालाना आधार पर ३५ फीसदी बढ़कर १०५३ करोड़ रुपये रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *