चेन्नई। एक फिल्म निर्माण कंपनी ने मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कमल हासन अभिनीत फिल्म ‘विश्वरूपम 2’ की रिलीज रोकने का अनुरोध किया। यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होनी वाली है। ‘पिरामिड सैमीरा प्रोडक्शंस इंटरनेशनल’ ने तमिल और हिन्दी में ‘मर्मयोगी’ नाम से फिल्म बनाने के लिए हासन के प्रोडक्शन हाउस ‘राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल’ को किये गये 5.44 करोड़ रुपये के भुगतान को वापस पाने के लिए हासन के खिलाफ एक दीवानी वाद दायर किया है।याचिकाकर्ता के अनुसार, उन्होंने राजकमल फिल्म्स के साथ सौ करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ‘मर्मयोगी’ के निर्माण के लिए दो अप्रैल 2008 को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये थे। बाद में राजकमल फिल्म्स ने हासन के अभिनय, निर्देशन, कहानी, स्क्रीनप्ले और संवाद के लिए दो किस्तों में 10.90 करोड़ रुपये का भुगतान किया। याचिकाकर्ता का आरोप है कि हासन ने धन मिलने के बाद भी कभी फिल्म का निर्माण शुरू करने में रुचि नहीं दिखाई। और उन्होंने ‘मर्मयोगी’ के लिए उन्हें मिले धन के जरिये एक अन्य फिल्म की रिलीज का प्रयास किया।