राकेश
जोधपुर। काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की
मुश्किलें बढ़ गई हैं। आज जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अगर
सलमान केस की अगली सुनवाई में अदालत में हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी जमानत खारिज कर दी
जाएगी। इस चेतावनी के साथ ही कोर्ट ने केस की अगली सुनवाई 27 सितंबर तय कर दी है।
दरअसल हर तारीख पर सलमान की तरफ से एक प्रार्थना पत्र कोर्ट में पेश कर दिया जाता है। यह
प्रार्थना पत्र लगाकर उनके वकील अगली तारीख ले लेते हैं। गुरुवार को भी सलमान कोर्ट में पेश नहीं हुए
और उनकी तरफ से माफी पत्र पेश किया गया। इस पर अभियोजन पक्ष के वकील ने आपत्ति जाहिर की।
कोर्ट ने भी सलमान खान के वकील को फटकार लगाते हुए कहा कि अगली तारीख में सलमान खान को
खुद कोर्ट में पेश होना होगा।
पांच अप्रैल 2018 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला के पीठासीन अधिकारी देवकुमार खत्री ने
करीब दो दशक पुराने काला हिरण शिकार प्रकरण में फिल्म अभिनेता सलमान खान को दोषी करार देते
हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था।