मुंबई। विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी की साइंस फिक्शन फिल्म ‘कार्गो’ का
टीजर मंगलवार को रिलीज हो गया है। फिल्म का टीजर देखने से पता चलता है कि फिल्म स्पेसशिप पर
बनाई गई है। फिल्म की निर्देशक आरती कादव ने फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
आरती ने लिखा-’मिलिये ‘कार्गो’ के कलाकारों से!’
फिल्म के टीजर में एक साइंस लैब दिखाया गया हैं जहां एक आदमी बैठा हैं और यह पूछता है क्या यह
स्वर्ग है। टीजर के अंत में विक्रांत यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि प्रहस्त पोस्ट डेथ सर्विस का राक्षस
आपका पुष्पक 643ए में स्वागत करता हूं। अभी आप नेकस्ट लाइफ में ट्रांजिशन के लिए तैयार हैं, आप
मेरे साथ आ सकते हैं। फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने भी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर
किया है। नाहटा ने लिखा-’फिल्म ‘कार्गो’ का पहला टीजर जारी हो गया है।’
फिल्म के टीजर में साइंस के जरिए मौत के बाद के जीवन की कहानी बताई गई है। फिल्म के इस छोटे
से टीजर में साइंस लैब, अंतरिक्ष के कई दृश्य दिखाए गए हैं। निर्देशन आरती कादव ने फिल्म की
कहानी भी लिखी है। इस फिल्म को नवीन शेट्ठी, श्लोक शर्मा, अनुराग कश्यप और आरती कादव
संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं।