मुंबई। बॉलिवुड की क्वीन कंगना रनौत ऐक्टिंग के अलावा डायरेक्शन के फील्ड में भी उतर
चुकी हैं। कंगना अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की को डायरेक्टर भी थीं। हाल में कंगना ने
अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'अपराजिता अयोध्या' के बारे में बात की। इस फि्लम की स्क्रिप्ट को 'बाहुबली' लिखने
वाले राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। इस फिल्म की कहानी राम मंदिर के मामले से संबंधित होगी और
कंगना इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगी।
इस खबर को कन्फर्म करते हुए कंगना ने कहा, 'पहले मेरा इस फिल्म को डायरेक्ट करने का कोई प्लान नहीं था।
मैं इस पर कॉन्सेप्ट लेवल से काम कर रही हूं। मैं इसे केवल प्रड्यूस करना चाहती थी क्योंकि मैं उस समय काफी
बिजी थी। हालांकि केवी विजयेंद्र प्रसाद ने जो स्क्रिप्ट लिखी है उस पर एक बड़ी भव्य फिल्म बन सकती है जिसमें
ऐतिहासिक चीजें भी शामिल की गई हैं और यह काम मैं पहले भी कर चुकी हूं। मेरे पार्टनर्स भी चाहते थे कि इस
फिल्म को मैं ही डायरेक्ट करूं।'
वैसे संभव है कि कंगना इस फिल्म में ऐक्टिंग करती न दिखें। कंगना का कहना है कि वह केवल इस फिल्म के
डायरेक्शन पर ध्यान देना चाहती हैं। पिछली बार कंगना फिल्म 'पंगा' में दिखाई दी थीं। अब वह तमिलनाडु की पूर्व
मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' में लीड रोल करती नजर आएंगी।