मुंबई। अभिनेता, वीडियो जॉकी और टेलीविजन होस्ट रणविजय सिंह आगामी वेबसीरीज
मिसमैच्ड में एक प्रोफेसर के किरदार को निभाते नजर आएंगे।
यह कहानी ऋषि के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने जीवनसाथी की तलाश रहती है और एक तरफ डिंपी तकनीकी
क्षेत्र में आगे बढ़ने का सपना देखती है। दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत अटपटे ढंग से होती है, लेकिन वक्त के
साथ-साथ ये दोस्त बन जाते हैं। कहानी में दिखाया जाएगा कि एक बेमेल जोड़ी किस बेहतरीन तरीके से साथ में
आगे आकर कुछ नया करने की कोशिश करते हैं।
रणविजय ने इस पर कहा, मेरा किरदार बाहर से कूल और चिड़चिड़ा भले ही हो, लेकिन अंदर से नरम दिल है।
प्रोफेसर सिड (उनके किरदार का नाम) प्यार पर उस वक्त सख्ती बरतते हैं, जब बात अपने स्टूडेंट्स की आती है।
वे उन्हें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर ले जाने की कोशिश में जुटा लगता है, ताकि सभी अपने लक्ष्य तक पहुंच
सके। हम सभी अपनी जिंदगी में एक न एक बार इस तरह के टीचर से मुखातिब होते हैं, तो सिड भी ऐसे ही कई
लोगों के लिए प्रेरणा रहे हैं। मैं दर्शकों द्वारा इसे नेटफ्लिक्स पर देखे जाने के लिए रोमांचित हूं।
आदर्श खुराना और निपुण धर्माधिकारी द्वारा निर्देशित इस सीरीज का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला ने किया है और इसे
गजल धालीवाल ने लिखा है।