ये हैं धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर, इनके साथ मना नया साल

asiakhabar.com | January 4, 2018 | 4:44 pm IST

बीते जमाने के सुपरस्टार एक्टर धर्मेंद्र हाल ही में सलमान खान से मिले थे और उनके फार्म हाउस की तस्वीरें वायरल हुई थीं। अब फिर एक तस्वीर सामने अाई है जिसमें उनकी पत्नी प्रकाश कौर भी हैं।

कहा जा रहा है कि नया साल अपने दोनों बेटों सनी देओल, बॉबी देओल और पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ मनाया। खुद बॉबी देओल ने तस्वीर शेयर की जिसमें धर्मेंद्र, प्रकाश कौर, सनी देओल और बॉबी देओल साथ में नजर आ रहे हैं।

बता दें कि धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर के साथ की थी। दोनों के दो बेटे और दो बेटियां भी हैं। इसके बाद हेमा मालिनी के साथ काम करते-करते उन्हें हेमा मालिनी से प्यार हो गया और अपना धर्म बदलकर उन्होंने हेमा मालिनी से शादी कर ली थी।

16 अक्टूबर 1948 को जन्मी हेमा ने 1980 में मशहूर एक्टर धर्मेंद्र से शादी की थी। यह धमेंद्र की दूसरी शादी थी इसलिए दोनों को धर्म बदलकर शादी करना पड़ी। धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दें।

धर्मेंद्र ने प्रकाश से 1954 में ही शादी कर ली थी, मजेदार तो यह है कि इस वक्त हेमा केवल छह साल की थीं। धर्मेंद्र और प्रकाश के चार बच्चे अजय सिंह (सनी), विजय सिंह (बॉबी), विजेता और अजेता देओल हैं। धर्मेंद्र की दूसरी शादी के बाद मीडिया ने जब प्रकाश कौर से बात की तो उन्होंने अपने पति का बचाव किया और कहा कि वे भले ही एक अच्छे पति न हों, लेकिन एक अच्छे पिता जरूर हैं।

प्रकाश ने कहा था ‘मैं उन्हें बहुत प्यार और सम्मान देती हूं, जो हो रहा है सो हो रहा है। मैं नहीं जानती कि मुझे उन्हें दोषी ठहराना चाहिए या अपनी किस्मत को। मैं केवल यह जानती हूं कि जब भी मुझे उनकी जरूरत होगी, वो मेरे साथ होंगे। मैंने उन पर अपना विश्वास नहीं खोया है।’

प्रकाश कौर ने कहा था ‘धर्मेंद्र भले ही अच्छे पति न हों, लेकिन अच्छे पिता जरूर हैं। उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं। वे भी उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करते। वे सनी को लॉन्च भी कर रहे हैं। सब सोचते हैं कि मैंने धर्मेंद्र से डील की है कि यदि वे मेरे बेटे को लॉन्च करेंगे तो ही हेमा से शादी कर सकते हैं। यह सही नहीं है। ऐसा कैसे हो सकता है। क्या सनी उनका बेटा नहीं है, सिर्फ मेरा है? वे उससे उतना ही प्यार करते हैं, जितना मैं करती हूं।’

वे आगे बोलीं ‘वे रोज शाम को घर आते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं। मैं जानती हूं कि हेमा को भी दुनियादारी का सामना करना पड़ रहा होगा। एक औरत होने नाते मैं उनकी फीलिंग समझ सकती हूं, लेकिन यदि मैं हेमा की जगह होती तो वह कभी नहीं करती, जो उन्होंने किया। एक मां और पत्नी के तौर पर मैं उन्हें मंजूरी नहीं दे सकती।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *