आदित्य सोनार
मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में रोज
होते नए खुलासों और बढ़ती जटिलताओं को देखते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच के लिए एक
अलग विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इस एसआईटी का नेतृत्व करने के लिए एसीपी स्तर के
अधिकारी का चयन किया जाएगा। एसआईटी की टीम क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट करेगी।
ज्ञात हो कि अश्लील फिल्म बनाने और उसे ऐप के जरिए प्रसारित करने के आरोप में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के
पति राज कुंद्रा को विगत 19 जुलाई को मुंबई के उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। उसके अगले दिन इस
मामले में एक और अभियुक्त रयान ठोरपे की गिरफ़्तारी हुई थी। अपनी गिरफ़्तारी के बाद से ही ये दोनों आरोपी
पुलिस रिमांड पर हैं।
इस मामले के ताज़ा प्रकरण में एक मुख्य अभियुक्त अभिजीत भोंबले की गिरफ़्तारी हुई है। अभिजीत भोंबले, राज
कुंद्रा की कंपनी के कई निदेशकों में से एक निदेशक के रूप में कार्यरत था। जिस ऐक्ट्रेस ने पोर्नोग्राफी केस में कुंद्रा
की कंपनी और 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। उसमें अभिजीत भोम्बले के अलावा, गहना वशिष्ठ,
अजय श्रीमंत और प्रिंस कश्यप मुख्य आरोपी हैं।
इस मामले में राज ठाकरे के कुछ और साथियों को पुलिस ने आरोपी और गवाह के तौर पर गिरफ्तार किया है। इस
मामले में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है। इस मामले में राज कुंद्रा को मुख्य आरोपी बना कर
मुंबई पुलिस जांच कर रही है। कुंद्रा पर आईपीसी की धारा 420 धोखाधड़ी, 34 सामान्य इरादा, 292 और 293
अश्लील और अश्लील विज्ञापनों और प्रदर्शन से संबंधित के तहत मामला दर्ज किया गया है।