नयी दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को दिल्ली के एक संगठन ने इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया है। संगठन ने अपने सालाना पुरस्कारों के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 26 पत्रकारों को भी चुना है। मातृश्री मीडिया अवॉर्ड समिति ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी। ।इस वक्तव्य में बताया गया कि केंद्रीय विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री हर्षवर्धन 13 मई को 43 वें मातृश्री पुरस्कार देंगे।
पुरस्कृत होने वाले पत्रकारों के नाम हैं: अमनदीप शुक्ला (पीटीआई), वैभव माहेश्वरी (पीटीआई- भाषा), सौरभ शुक्ला (एनडीटीवी इंडिया), पंकज जैन (आज तक), सान्या पाण्डेय (यूएनआई), राजीव उप्रेती (यूनीवार्ता) और आसिया इंतेखाब (यूएनआई उर्दु), दैनिक भास्कर के कार्टूनिस्ट इस्लाइल लहरी। वक्तव्य के मुताबिक कार्तिक हरबोला (लोकसभा टीवी), सुरेंद्र पंडित (पंजाब केसरी), फिल्म आलोचक रवींद्र त्रिपाठी (जनसत्ता) और फोटोग्राफर विपिन (दैनिक जागरण) को भी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार समिति के समन्वयक दिनेश शर्मा ने बताया कि पुरस्कार की शुरूआत 42 वर्ष पहले आपातकाल के दौरान ‘‘पत्रकारों के जुझारूपन’’ को देखते हुए की गई थी।