‘ब्लैकमेल’ खूब मजेदार लेकिन सिनेमाघरों में यह है हाल

asiakhabar.com | April 6, 2018 | 5:49 pm IST
View Details

‘ब्लैकमेल’ की शुरूआत कमजोर दिख रही है। फिल्म खूब मजेदार है लेकिन सिनेमाघरों में चले पहले दिन के पहले शो में 10 फीसद सीटें ही भर पाईं। इससे साफ लग रहा है कि प्रचार वो आग नहीं लगा पाया जो शायद इरपान होते तो जगा पाते।

शाम तक भीड़ बढ़ी तो भी 30 फीसद तक सिनेमाघर ही भर पाएंगे। जाहिर है एेसे में चार या पांच करोड़ की उम्मीद करना बेमानी है। तीन करोड़ के आसपास यह फिल्म पहले दिन कमा सकती है।

इस फिल्म को देश में 1550 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इस औसत बजट वाली फिल्म को देश में ठीक जगह मिली है। देश से बाहर इसे 311 स्क्रीन्स मिली हैं। एेसे में इरफान की फिल्म पर अच्छी ओपनिंग का दबाव रहेगा।

इरफान गंभीर बीमार है इसलिए देश से बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं। उनकी कमी इसके प्रचार में साफ नजर आई। फिल्म को मुंबई में पत्रकारों और सेलेब्स को दिखाया गया, सभी इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। समीक्षाओं में भी इसे तीन-चार स्टार रेटिंग दी जा रही है. ‘ब्लैकमेल’ शुक्रवार को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को देश में 1550 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। यह ‘हिचकी’ जैसी फिल्म को मिली जगह से डेढ़ गुना बड़ा आंकड़ा है तो कहा जा सकता है कि एक औसत बजट वाली फिल्म को ठीक जगह मिल रही है। देश से बाहर इसे 311 स्क्रीन्स मिली हैं। एेसे में इरफान की फिल्म पर अच्छी ओपनिंग का दबाव रहेगा।

इरफान गंभीर बीमार है इसलिए देश से बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं। उनकी कमी इसके प्रचार में साफ नजर आई। फिल्म को मुंबई में पत्रकारों और सेलेब्स को दिखाया गया, सभी इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। समीक्षाओं में इसे तीन-चार स्टार रेटिंग भी मिली है।

फिल्म लगभग सवा दो घंटे लंबी है। इसके ट्रेलर में इरफान का एक अलग ही रंग नजर आ रहा है, जो शायद पहले कभी नहीं दिखा। फिल्म डार्क कॉमेडी तो है ही, थ्रिलर का पुट भी है।

‘डेल्ही बेली’ बनाने वाले अभिनव देव ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। इस फिल्म में इरफ़ान के साथ कीर्ति कुलहारी भी नज़र आएंगी, जिन्होंने पिछले दिनों आई मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ में काम किया था। साथ में अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता और ओमी वैद्य भी होंगे।

‘ब्लैकमेल’ की कहानी बताती है कि अपने लाइफ पार्टनर के हाथों धोखा खाने वाला आदमी क्या कर डालता है। बेवफ़ा निकली पत्नी के आशिक़ को ‘ब्लैकमेल’ करने वाले उस पति को फिरौती की रकम खुद को ही भरनी पड़ती है या नहीं … ये सब आप फिल्म में देख सकते हैं।

इन सब बातों की वजह से लगता है कि फिल्म को पहले दिन पांच करोड़ की ओपनिंग तो मिलना ही चाहिए। फिल्म लगभग सवा दो घंटे लंबी है। इसके ट्रेलर में इरफान का एक अलग ही रंग नजर आ रहा है, जो शायद पहले कभी नहीं दिखा। फिल्म डार्क कॉमेडी तो है ही, थ्रिलर का पुट भी है।

‘डेल्ही बेली’ जैसी डबल मिनिंग वाली फिल्म बनाने वाले अभिनव देव ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। इस फिल्म में इरफ़ान के साथ कीर्ति कुलहारी भी नज़र आएंगी, जिन्होंने पिछले दिनों आई मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ में काम किया था। साथ में अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता और ओमी वैद्य भी होंगे।

‘ब्लैकमेल’ की कहानी बताती है कि अपने लाइफ पार्टनर के हाथों धोखा खाने वाला आदमी क्या कर डालता है। बेवफ़ा निकली पत्नी के आशिक़ को ब्लैकमेल करने वाले उस पति को फिरौती की रकम खुद को ही भरनी पड़ती है या नहीं … ये सब आप फिल्म में देख सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *