पानी बचाना किसी सरकार या संगठन का नहीं बल्कि हर इंसान की ज़िम्मेदारी : अमिताभ बच्चन-

asiakhabar.com | August 28, 2019 | 3:35 pm IST

मनदीप जैन

मुंबई। ग्लोबल वॉर्मिंग के साथ ही साथ पानी की समस्या भी भारत के लिए आने
वाले सालों में एक बड़ी चुनौती होने जा रही है। नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 21

शहरों में 2020 तक ग्राउंड वॉटर खत्म हो जाएगा। हाल ही में पानी के संकट को देखते हुए एक्टर
अमिताभ बच्चन एक कैंपेन में शामिल हुए। इस कैंपेन में अमिताभ बच्चन ने पानी की अहमियत पर
बात की। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है। अमिताभ ने कहा कि पानी बचाना किसी सरकार या
संगठन का नहीं बल्कि हर इंसान की ज़िम्मेदारी है।
76 साल के एक्टर ने कहा कि ये जरूरी है कि इस जानकारी को लोगों के साथ शेयर किया जाए, अपने
बच्चों से बात की जाए, उन्हें बताया जाए कि आगे आने वाले सालों में हमें कैसी चुनौतियों का सामना
करना पड़ सकता है और धीरे धीरे एक ऐसे कल्चर की शुरुआत की जाए जिससे लोग इन समस्याओं को
गंभीरता से लेना शुरू कर दें। पानी की कमी एक गंभीर समस्या है। ये एक ऐसी त्रासदी है जो हमारे
जीवन में शुरू हो चुकी है।
अमिताभ मिशन पानी कैंपेन के लॉन्च पर अपनी बात रख रहे थे। इस लॉन्च पर उनके साथ रोड
ट्रांसपोर्ट और हाईवे के मिनिस्टर नितिन गडकरी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि वे इसके अलावा मिशन
पानी के भी ब्रैंड एंबेसडर हैं। पानी बचाने के इस कैंपेन के सहारे लोगों को पानी की महत्वता के बारे में
एकजुट किया जाता है। एक्टर ने ये भी कहा कि भारतीय शहरों को लोगों के सामने एक उदाहरण पेश
करना चाहिए ताकि जिन लोगों के पास कम सुविधाएं हैं, उनकी भी मदद हो सके। उन्होंने कहा कि हम
अपने जीवन में कई छोटी छोटी चीज़ों के सहारे पानी बचा सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *