पांच दिन बाद ‘गोलमाल अगेन’ की ये है कमाई

asiakhabar.com | October 25, 2017 | 4:57 pm IST

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘गोलमाल अगेन’ की मंगलवार को हुई कमाई भी जोरदार रही। इस दिन फिल्म को 13.25 करोड़ रुपए मिले। पांच दिन में इस फिल्म ने 116.89 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

यह मल्टीस्टारर टिकट खिड़की पर राज कर रही है। वीकेंड पर इसने 87.60 करोड़ रुपए कमा लिए थे। इसमें से 30.14 करोड़ तो शुक्रवार को ही जेब में आ गए थे। शनिवार को इसे 28.37 करोड़ रुपए मिले। संडे को कमाई में 29.09 करोड़ रुपए और जुड़ गए। सोमवार की कमाई 16.04 करोड़ रही।

3500 स्क्रीन्स पर इस रिलीज किया गया है। इसकी रिलीज से पहले इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ के नाम थी। ‘ट्यूबलाइट’ ने 21.15 करोड़ रुपए की कमाई पहले दिन की थी। फिर ‘रईस’ का नंबर आता है। ‘रईस’ को 20.42 करोड़ रुपए की शुरुआत मिली थी। फिर 20.42 रुपए कमा कर वरुण धवन की ‘जुड़वा 2’ है। अब ‘गोलमाल अगेन’ टॉप पर है।

बता दें कि ‘गोलमाल अगेन’ के ट्रेलर को सिर्फ 24 घंटे में 20 मिलियन यानी दो करोड़ बार देखा गया था। तब ‘गोलमाल’ की टीम ने दावा किया था कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बॉलीवुड फिल्म ट्रेलर को इतने कम समय में इतनी बार देखा। अब इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर दिख रहा है।

फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, तब्बू, परिणीति चोपड़ा,तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, प्रकाश राज, नील नितिन मुकेश और संजय मिश्रा के खास रोल हैं।

दरअसल 1979 में अमोल पालेकर को लेकर ऋषिकेश मुखर्जी ने जो ‘गोलमाल’ बनाई थी उसे कॉमेडी फिल्मों लिस्ट में बहुत ऊपर का स्थान मिला हुआ है। रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ उससे बहुत अलग तरह की कहानी रही। साल 2006 में वो ‘गोलमाल फन अनलिमिटेड’ के नाम से फिल्म लेकर आए और उसके बाद 2008 में ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और 2010 में ‘गोलमाल 3’।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *