पद्मावत’ के जरिए दो दिन में दो रिकॉर्ड बनाए रणवीर सिंह ने

asiakhabar.com | January 27, 2018 | 4:58 pm IST

पद्मावत’ ने दूसरे दिन ही जबरदस्त कमाई की और रणवीर सिंह के लिए ये बड़ा दिन साबित हुआ। इस फिल्म के जरिये रणवीर नई ऊंचाइयां हासिल करने वाले हैं, यह तय है। फिल्म को लगे दो दिन हुए हैं और रणवीर के लिए दो नई मिसाल कायम हुई हैं। पहले दिन यह तय हुआ कि ‘पद्मावत’ जैसी ओपनिंग रणवीर की किसी फिल्म को नहीं मिली। ‘पद्मावत’ ने पहले दिन 19 करोड़ रुपए कमाए और इससे पहले रणवीर की ‘राम लीला’ को पहले दिन 15.85 करोड़ रुपए मिले थे। दूसरे दिन ‘पद्मावत’ को 32 करोड़ रुपए मिले, इतनी रकम रणवीर की किसी फिल्म ने कभी नहीं कमाई, ये वाकई बड़ी रकम है।

बता दें कि देश में बुधवार रात को हुए पेड प्रिव्यूज से ‘पद्मावत’ को मिली रकम करीब पांच करोड़ रुपए है। कुल कमाई 56 करोड़ रुपए हो गई है। वैसे यह फिल्म गुरुवार को पूरे देश में लगना थी। कुछ प्रदेशों में यह रिलीज नहीं हो पाई। जहां यह रिलीज नहीं हुई है, वे बड़े प्रदेश हैं तो कमाई में खासा असर पड़ेगा। इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, बड़ौदा, जयपुर जैसे तमाम बड़े शहरों से यह गायब है। कर्नाटक बंद के कारण यहां भी यह फिल्म गुरुवार शाम को लग पाई।

बता दें कि विरोध अब भी जारी है। सबसे ऊपरी अदालत अपनी बात पर कायम है कि राज्य क़ानून व्यवस्था को बनाये रखते हुए ‘पद्मावत’ को रिलीज़ करें। लेकिन कई इलाकों में वितरक और मल्टिप्लेक्स ही इसे लगाने से बच रहे हैं।

करीब दो घंटे 43 मिनट की ‘पद्मावत’, जायसी के आधार और भंसाली की सिनेमेटिक सोच का मिश्रण मानी जा रही है। भंसाली, मैग्नम-ओपस बनाते हैं तो उसके लिए बजट भी बहुत बड़ा चाहिए। पहले एक बड़े प्रोडक्शन हाउस ने पद्मावत (तब पद्मावती) में पैसा लगाने का फ़ैसला किया था लेकिन बाद में पैर पीछे खींच लिए। इसके बाद वायकॉम 18 आगे आया। तब फिगर आय 180 करोड़ रुपए, इसमें प्रिंट और पब्लिसिटी के 25 करोड़ रुपए शामिल नहीं है। लेकिन फिल्म के टल जाने के कारण अब लागत पर और बोझ आ गया है और माना जा रहा है कि कॉस्टिंग 200 करोड़ रुपए से भी आगे जा सकती है। ‘पद्मावत’ को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज़ किया जा रहा है।

‘पद्मावत’ को लंबा वीकेंड मिला है। इस फिल्म को अब वीकेंड का आसरा है। यह लगभग 3500 स्क्रीन्स पर ही रिलीज हो पाई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *