पद्मावती’ रिलीज़ टलने की चर्चा, मेकर्स ने दिया जवाब

asiakhabar.com | November 18, 2017 | 2:01 pm IST

‘पद्मावती’ को लेकर लगातार हो रहे विरोध के कारण चर्चा तेज है कि फिल्म की रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया गया है। इस बात को लेकर फिल्ममेकर्स ने साफ कर दिया है कि एेसा कुछ भी नही है।

पीटीआई की ख़बर के मुताबिक ‘पद्मावती’ के मेकर्स ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है कि फिल्म की रिलीज़ को स्थगित किया गया है। हाल ही में ‘वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स’ के अजीत अंधारे ने ट्वीट कर यह बताया है कि ‘पद्मावती’ की रिलीज़ को लेकर अफवाह गलत है।

रिपोर्ट के अनुसार ‘पद्मावती’ की रिलीज़ डेट को गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर आगे बढ़ाया जाना था। लेकिन यह गलत अफवाह फैलाई गई कि फिल्म की रिलीज़ को विरोध के चलते बदला जाएगा। जैसे-जैसे ‘पद्मावती’ के रिलीज़ की तारीख़ करीब आती जा रही है लोगों को इस बात की आशंका होती जा रही है कि फिल्म समय पर रिलीज़ हो पाएगी या नहीं। हालांकि भंसाली की तरफ़ से एक दिसंबर की रिलीज़ डेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है लेकिन फिल्म अब तक सेंसर बोर्ड से पास नहीं हुई है।

सूत्रों के मुताबिक कुछ तकनीकी कारणों से सेंसर अब तक फिल्म को देख ही नहीं पाया है। आपको बता दें कि, रिपोर्ट के अनुसार पद्मावती 1 दिसंबर को ही रिलीज़ होगी। बता दें कि, वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और भंसाली प्रोडक्शंस ने मिलकर यह फिल्म बनाई है।

‘पद्मावती’ को लेकर राजपूत संगठनों का विरोध जारी है। कई दिनों से विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। विवाद को गर्माता देख अब मुंबई पुलिस ने भी विरोधियों को चेतावनी दे दी है। मुंबई पुलिस ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि वो शरारती तत्वों को किसी भी प्रकार की परेशानी पैदा नहीं करने देगी।

फिल्म ‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को रिलीज़ होना है जिसमें पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया है। वहीं, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की भी अहम भूमिका है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *