अनिल रावत
नैनीताल। नगर निवासी सुप्रसिद्ध दिवंगत सिने कलाकार स्वर्गीय निर्मल पाण्डे की स्मृति में
उनकी जयंती पर मुंबई में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में नगर के ही ‘…का अंश’ प्रोडक्शन की अजय पवार द्वारा
निर्देशित दो फिल्मों-चित्रकार और ‘मंटो‘श नींद’ को पुरस्कृत किया गया है। बताया गया है कि पहली फिल्म
चित्रकार के लिए मुकेश धस्माना को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता एवं दूसरी सआदत हसन मंटो की कहानी ‘सौ कैण्डल
पावर का बल्ब’ पर आधारित फिल्म ‘मंटो‘स नींद’ में ‘डॉ मोहित सनवाल’ को सिनेमाटोग्राफी के लिए तृतीय
पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फेस्टिवल में राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न फिल्मों ने प्रतिभाग किया व चयनित
फिल्मों को राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन दिखाया गया। बताया गया है कि अजय पवार द्वारा निर्देशित चित्रकार
फिल्म एक ऐसे चित्रकार की कहानी है, जिसकी अपनी महत्वकांक्षाएं हैं। यह फिल्म रंगों की रंग बदलती और
समाज के जटिल ताने बाने को रूबरू करवाती है। इन फिल्मों में वरिष्ठ रंगकर्मी मंजूर हुसैन, मिथिलेश पांडे, मुकेश
धस्माना, दीपक सहदेव, अदिति खुराना, अनवर रजा, डॉ. मोहित सनवाल, मनोज साह टोनी, पवन कुमार, नीरज
डालाकोटी, अमित साह, पुनीत कांत, प्रिंस परसाल, कार्तिक पंत व ललित मोहन आदि ने निर्माण में अपनी अहम
भूमिका निभाई।