आदित्य सोनार
मुंबई। पॉप्युलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' करीब 13 सालों से लोगों के दिलों
पर राज कर रहा है। यह शो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक का फेवरिट बन चुका है, जिसका खास वजह से सामाजिक
मुद्दों को भी शो में शामिल करना। हाल ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कोरोना वैक्सीन महोत्सव मनाया
गया, जिसके जरिए शो की पूरी टीम ने सिर्फ लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक किया बल्कि उसे कहानी का
भी अहम हिस्सा बनाया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसकी तारीफ की और 'तारक मेहता' की टीम का हौसला बढ़ाया। उन्होंने
अपने ट्विटर हैंडल पर हाल ही 'तारक मेहता' के वैक्सीनेशन वाले एपिसोड का वीडियो क्लिप शेयर किया और साथ
में लिखा, 'गोकुलधाम सोसाइटी एकदम सही रास्ते पर है। जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाकर कोरोना के खिलाफ
लड़ाई को और मजबूत करें। अपने दोस्तों, फैमिली और पड़ोसियों को भी प्रोत्साहित करें। चलिए मिलकर 'सबको
वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन' कैंपेन को सफल बनाते हैं।'
शेयर किए गए वीडियो क्लिप में गोकुलधाम सोसाइटी के लोग सभी लोगों को वैक्सीन और मास्क लगाने के लिए
जागरुक कर रहे हैं और वैक्सीन महोत्सव चला रहे हैं। इस एपिसोड की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही
है।