टाइगर वर्सेज पठान बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी

asiakhabar.com | April 12, 2023 | 5:07 pm IST

मुंबई। पठान बन बॉक्स ऑफिस पर हुई शाहरुख खान की वापसी ने धमाल मचा दिया और फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े। अब इस फिल्म की सफलता को देखते हुए यशराज फिल्म्स ने अपनी अगली स्पाई फिल्म टाइगर वर्सेज पठान का ऐलान कर दिया है, जिसमें सलमान खान और शाहरुख आमने-सामने नजर आएंगे। इस फिल्म को करोड़ों के बजट के साथ बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। आइए इस फिल्म से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में जानते हैं। पठान में सलमान के कैमियो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में जब दोनों साथ में एक पूरी फिल्म में नजर आएंगे तो यह उनके लिए किसी जश्न से कम नहीं होगा। पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था और टाइगर वर्सेज पठान की कमान भी उन्हें ही सौंपी गई है। ऐसे में अब आनंद फिल्म के एक्शन और वीएफएक्स को और भी बेहतर करने पर जोर देंगे ताकि यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर सकें। रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म अनुमानित 300 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होने वाली है। हालांकि, इस आंकड़े में अभिनेताओं की फीस शामिल नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान और शाहरुख कथित तौर पर फीस न लेकर फिल्म के प्रॉफिट शेयर से हिस्सा लेने वाले हैं। अगर इन बातों में सच्चाई है तो फिल्म की लागत पठान और टाइगर 3 दोनों को पार कर जाएगी। खबरों के मुताबिक, फिल्म में कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण भी नजर आ सकती हैं। दोनों ही फिल्म में पाकिस्तानी एजेंट का किरदार निभाएंगे, जैसा कि उन्होंने टाइगर जिंदा है और पठान में निभाया है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि हॉलीवुड अभिनेता जेसन मामोआ फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आ सकते हैं। हालांकि, सलमान और शाहरुख के अलावा किसी भी सितारे के फिल्म का हिस्से होने की पुष्टि नहीं हुई है। टाइगर वर्सेज पठान की खबरें सामने आने के बाद से ही प्रशंसक फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं। निर्देशक आनंद ऋतिक रोशन के साथ फाइटर लेकर आ रहे हैं और ऐसे में टाइगर वर्सेज पठान पर काम बाद में शुरू होगा और यह 2025 में रिलीज हो सकती है। इससे पहले शाहरुख और सलमान टाइगर 3 में एक साथ नजर आने वाले हैं, जो 10 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स को बनाने की योजना आदित्य चोपड़ा की थी। इसका विचार उनके मन में वॉर के दौरान आया था और उन्होंने सभी रॉ एजेंट को साथ लाने की योजना पर काम शुरू कर दिया। इस यूनिवर्स की शुरुआत 2012 में आई एक था टाइगर से मानी गई और बाद में टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान, वॉर 2 और टाइगर 3 भी इसका हिस्सा बन गई। अब टाइगर वर्सेज पठान इस स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *