टाइगर जिंदा है’ को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत गया है। इस हफ्तेभर की दौड़ में इस फिल्म ने कमाई के मामले में यह 2017 में टॉप पर पहुंच गई है। इसके आगे बस एक डब्ड फिल्म ‘बाहुबली 2’ है। इसने ‘गोलमाल अगेन’ की कमाई 205.67 करोड़ को पीछे किया है।
सात दिन में सलमान खान की फिल्म ने 206.04 करोड़ रुपए कमाए हैं। गुरुवार की कमाई 15.42 करोड़ रुपए रही है। बुधवार के इसे 17.55 करोड़ रुपए मिले थे। बता दें कि मंगलवार को 21.26 करोड़ रुपए हासिल हुए। क्रिसमस वाले सोमवार को भी इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर भुनाया और 36.54 करोड़ की कमाई की।
सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ की इस फिल्म को संडे को लगभग 45.53 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। शनिवार 35.30 करोड़ का रहा। शुक्रवार को शानदार ओपनिंग हासिल हुई थी और इसे 33.75 करोड़ रुपए मिले।
लाइफ टाइम कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा भी देख सकती है, बशर्ते इसे अच्छे रिव्यू मिलें तो। आने वाले दो हफ्ते तक कोई खास फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है इसलिए इसे कमाने का भरपूर मौका मिलने वाला है।
अरसे बाद लोग अपने प्रिय सितारे को ‘दबंग’ अंदाज में यानी खूब मार-कूट करता हुआ देख रहे हैं। 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का ये सीक्वल है। इस बार इस फ्रेंचाइज में एक्शन को जोर है। बता दें कि इसके ट्रेलर को दो दिन तक लगभग सात लाख व्यूज हर घंटे मिले थे। इस बार सलमान खान का मिशन है आतंकियों के कब्जे से भारतीय नर्सों को आजाद कराना। साथ में कटरीना भी है।जनवरी में इस फिल्म शूटिंग शुरू हो गई थी। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने इसका काम उत्तरी अफ्रीका के मोरक्को शहर से शुरू किया था। ‘एक था टाइगर’ में निर्देशन का जिम्मा कबीर खान के पास था।