मुंबई। ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में शनिवार
(16 अक्टूबर) को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन खबर है कि ऐक्ट्रेस ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचीं। अब ईडी ने
उन्हें 18 अक्टूबर को पेश होने के लिए तीसरी बार समन भेजा है।
एएनआई के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडिस ने निजी कारणों का हवाला देते हुए थोड़ी और मोहलत मांगी और इसलिए
वह 16 अक्टूबर को पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचीं। बता दें कि यह मामला कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर
मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है। जैकलीन सुकेश के फर्जीवाड़े का शिकार हुई थीं। ईडी ने हाल ही सुकेश और उसकी
वाइफ मारिया पॉल को कोर्ट में पेश करने के बाद हिरासत में ले लिया। इसी मामले में ईडी ने जैकलीन को
पूछताछ के लिए समन भेजा था।
इस मामले में ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस से 30 अगस्त को लगभग 5 घंटे पूछताछ की थी, जिसमें उनसे सुकेश
चंद्रशेखर को लेकर सवाल-जवाब किए गए थे। इसके बाद उन्हें 25 सितंबर को समन भेजा गया था, लेकिन तब भी
जैकलीन हाजिर नहीं हुईं। जानकारी के मुताबिक, जैकलीन को अब तक तीन बार समन भेजा जा चुका है। ईडी अब
यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं जैकलीन और सुकेश के बीच किसी तरह का कोई लेन-देन तो नहीं हुआ
था। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में जैकलीन को पीड़ित के तौर पर शामिल किया गया है न की आरोपी के रूप
में।
बता दें कि ईडी की यह जांच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध द्वारा दर्ज किए गए 200 करोड़ रुपये के घोटाले
के केस के आधार पर की जा रही हैं। इस 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस का मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर
पर पहले ही धोखधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।