गोलमाल अगेन’ को टिकट खिड़की पर तीन हफ्ते पूरे हो गए। चौते हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को इसकी कमाई केवल 62 लाख रुपए रही।
यह पहली बार है कि फिल्म ने किसी दिन एक करोड़ से कम कमाई की है। 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में इसे संडे तक इंतजार करना पड़ सकता है। पहले के गणित के हिसाब से शनिवार को यह 200 करोड़ पर इसे होना था। चौथे वीकेंड में इसे दो करोड़ रुपए मिल सकते हैं।
इस फिल्म की जेब में लगभग 198.58 करोड़ रुपए हैं। पहले हफ्ते में ‘गोलमाल अगेन’ को 136.08 करोड़ रुपए मिले थे। दूसरे हफ्ते की कमाई 47 करोड़ रुपए रही। बता दें कि ये फिल्म अब अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले अजय देवगन की सबसे कमाऊ फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ थी, इसके निर्देशक भी रोहित शेट्टी थे। इस फिल्म ने 141 करोड़ रुपए कमाए थे। अब ‘गोलमाल अगेन’ आगे है।
चौथे हफ्ते में इसकी स्क्रीन्स की संख्या काफी कम हुई है। पहले हफ्ते में इसे 3500 स्क्रीन्स पर इस रिलीज किया गया था और इसे कमाल की ओपनिंग मिली थी। बता दें कि ‘गोलमाल अगेन’ के ट्रेलर को सिर्फ 24 घंटे में 20 मिलियन यानी दो करोड़ बार देखा गया था।
फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, तब्बू, परिणीति चोपड़ा,तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, प्रकाश राज, नील नितिन मुकेश और संजय मिश्रा के खास रोल हैं। साल 2006 में वो ‘गोलमाल फन अनलिमिटेड’ के नाम से फिल्म लेकर आए और उसके बाद 2008 में ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और 2010 में ‘गोलमाल 3’।