16 नवंबर, ‘गोलमाल अगेन’ की बॉक्स ऑफिस यात्रा 200 करोड़ कमाने के बाद बड़ी कमाई वाली फिल्मों को पछाड़ने में लगी है। अब इसने ‘थ्री इडियट्स’ को पीछे किया है।
अजय की फिल्म की कमाई 203 करोड़ रुपए हो गई है। आमिर खान की ‘थ्री इडियट्स’ ने 2009 में 202.50 करोड़ रुपए कमाए थे।
वैसे ‘गोलमाल अगेन’ अब धीमी पड़ गई है। यह फिल्म लगभग पचास लाख रुपए रोज पर अटकी है।
यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। यह पहली बार हुआ है जब अजय देवगन स्टारर किसी फिल्म ने इतनी कमाई की है। फिल्म को रिलीज हुए टिकट खिड़की पर तीन हफ्ते पूरे हो गए। चौथे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को इसकी कमाई केवल 62 लाख रुपए रही थी। शनिवार को इसे 1.16 करोड़ रुपए मिले। संडे को इसे 1.69 करोड़ हासिल हुए। इस तरह चौथा वीकेंड सवा तीन करोड़ से ज्यादा इसे दे गया।
पहले हफ्ते में ‘गोलमाल अगेन’ को 136.08 करोड़ रुपए मिले थे। दूसरे हफ्ते की कमाई 47 करोड़ रुपए रही। बता दें कि ये फिल्म अब अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले अजय देवगन की सबसे कमाऊ फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ थी, इसके निर्देशक भी रोहित शेट्टी थे। इस फिल्म ने 141 करोड़ रुपए कमाए थे। अब ‘गोलमाल अगेन’ आगे है।
चौथे हफ्ते में इसकी स्क्रीन्स की संख्या काफी कम हुई है। पहले हफ्ते में इसे 3500 स्क्रीन्स पर इस रिलीज किया गया था और इसे कमाल की ओपनिंग मिली थी। बता दें कि ‘गोलमाल अगेन’ के ट्रेलर को सिर्फ 24 घंटे में 20 मिलियन यानी दो करोड़ बार देखा गया था।
फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, तब्बू, परिणीति चोपड़ा,तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, प्रकाश राज, नील नितिन मुकेश और संजय मिश्रा के खास रोल हैं। साल 2006 में वो ‘गोलमाल फन अनलिमिटेड’ के नाम से फिल्म लेकर आए और उसके बाद 2008 में ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और 2010 में ‘गोलमाल 3’।