मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार अनिल शर्मा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म गदर 2 में एक्शन सीन के लिये वीएफएक्स के बजाय रियल एक्शन सीन इस्तेमाल किये गये।
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म में सनी देओल, अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल गदर 2 में एक बार फिर से सनी और अमीषा की जोड़ी नजर आयेगी। ‘गदर 2’ में तारा सिंह और सकीना की खूबसूरत केमिस्ट्री, बाप-बेटे के दिल को छूने वाले रिश्ते के साथ-साथ, फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन को भी दर्शाया गया है। निर्देशक अनिल शर्मा को खुशी है कि उन्होंने ‘गदर 2’ के लिए वीएफएक्स के जाये एक्शन सीन के लिए रियल एक्शन सीन के अपरोच को चुना।
अनिल शर्मा ने कहा, मिशन इम्पॉसिबल सीरीज़ में टॉम क्रूज़ के कुछ स्टंट या नोलन के ओपेनहाइमर को देखें, यहां तक कि अमेरिका में भी कलाकार चीजों को रियल रखने की कोशिश कर रहें हैं और यही मैं करना चाहता था। “गदर: एक प्रेम कथा के निर्माण के दौरान, हमने एक प्रामाणिक अनुभव देने के लिए वास्तविक जीवन के एक्शन सीन को सावधानीपूर्वक कोरियोग्राफ किया, जिसे दर्शकों ने अपनाया। फिल्म गदर 2 में सिर्फ वीएफएक्स ही नहीं बल्कि असल एक्शन सीन भी हैं। हमारा लक्ष्य भारतीय सिनेमा के सुनहरे युग को फिर से देखना और फिल्म की विरासत को कायम रखना था।
‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे।