आदित्य सोनार
मुंबई। बॉलिवुड में कुछ लोग ऐसे हैं जो केवल अपनी बयानबाजी के कारण चर्चा में
रहते हैं। उनमें से एक हैं कमाल आर खान जो सिर्फ अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते
हैं। कमाल कई लोगों के बारे में काफी अपमानजनक बातें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं। अब
प्रड्यूसर निखिल द्विवेदी ने कमाल आर खान की अपमानजनक पोस्ट्स को सीरियसली लेते हुए उन्हें
कोर्ट में घसीट लिया है।
निखिल द्विवेदी ने कोर्ट में कहा है कि कमाल राशिद खान यानी केआरके ने उनके और उनकी कंपनी के
खिलाफ आधारहीन और अपमानजनक बातें कही हैं। निखिल ने कहा है कि पहले उन्होंने केआरके की
पोस्ट्स को इग्नोर किया था। लेकिन केआरके ने जनवरी में एक बार फिर निखिल के बारे में
अपमानजनक बातें पोस्ट कीं। इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने अब निखिल द्विवेदी के पक्ष में फैसला देते
हुए कहा है कि केआरके अब निखिल के खिलाफ किसी भी तरह की पोस्ट नहीं डालेंगे।
निखिल द्विवेदी के वकील कार्तिकेय देसाई ने कहा कि उनके क्लायंट ने केआरके के खिलाफ
अपमानजनक ट्वीट और यूट्यूब वीडियो डाले जाने की शिकायत दर्ज की थी। इन ट्वीट्स और वीडियोज
में केआरके ने काफी आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते हुए आधारहीन आरोप लगाए थे। कोर्ट ने
निखिल को अंतरिम राहत देते हुए केआरके पर कोई भी बयान देने, ट्वीट करने या वीडियो पोस्ट करने
पर रोक लगा दी है। अगर फिर भी केआरके कोई भी अपमानजनक बयान, ट्वीट या वीडियो पोस्ट करते
हैं तो उसे कोर्ट की अवमानना माना जाएगा।
वैसे बता दें कि निखिल द्विवेदी इकलौते ऐसे बॉलिवुड सिलेब्रिटी नहीं हैं जिन्होंने केआरके के खिलाफ
शिकायत दर्ज कराई हो। इससे पहले आमिर खान और विक्रम भट्ट भी केआरके द्वारा अपमानजन और
आधारहीन बातें सोशल मीडिया पर डालने के लिए शिकायत कर चुके हैं।