आदित्य सोनार
मुंबई। कैप्टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक 'शेरशाह' की हर तरफ तारीफ हो रही है। फिल्म
आईएमडीबी पर भी 8.9 रेटिंग के साथ नंबर-1 हिंदी फिल्म बन गई है। वहीं, फिल्म की सराहना करने वालों में
अब कंगना रनौत भी शामिल हो गई हैं। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर न सिर्फ फिल्म की पूरी टीम और
सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफ की है, बल्कि करगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के पराक्रम को भी याद
किया है। खास बात यह भी है कि 'शेरशाह' करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म है और कंगना हमेशा ही
नेपोटिज्म और ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर करण के खिलाफ ही खड़ी रहती हैं। ऐसे में कंगना का 'शेरशाह' की
तारीफ में पूरी टीम को बधाई देना फैन्स को हैरान भी कर रहा है।
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर किए हैं। उन्होंने इसमें विष्णु वर्धन के डायरेक्शन में
बनी 'शेरशाह' की तारीफ की है। कंगना ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की भी सराहना की है और बेहतरीन फिल्म बनाने के
लिए पूरी टीम को बधाई दी है। इसके साथ ही कंगना ने अपने बचपन के उन दिनों को याद किया है और बताया
कि करगिल युद्ध के दौरान जब कैप्टन बत्रा के शहादत की खबर आई थी तो कैसा माहौल था।
कैप्टन विक्रम बत्रा की फोटो शेयर करते हुए कंगना लिखती हैं, 'नैशनल हीरो विक्रम बत्रा पालमपुर के हिमाचली
थे। बहुत ही मशहूर और सभी से प्यार पाने वाले सैनिक। जब यह हादसा हुआ, हिमाचल में यह खबर जंगल में
आग की तरह फैली, यह हमारे दिलों को चीरती हुई गई। एक बच्ची के तौर पर मैं कई दिनों तक इस खबर को
सुनकर परेशान रही थी।'
अपनी दूसरी स्लाइड में कंगना ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की फोटो लगाई है। ऐक्टर को टैग करते हुए उन्होंने लिखा
है, 'क्या शानदार श्रद्धांजलि है सिद्धार्थ मल्होत्रा। पूरी टीम को बधाई। यह एक बड़ी जिम्मेदारी थी और आप सभी
ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।'
'शेरशाह' को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने को-प्रड्यूस किया है। कंगना हमेशा से आरोप लगाती रही हैं कि
करण जौहर बॉलिवुड में नेपोटिज्म की पैरोकारी करते हैं। यही नहीं, कंगना यह भी कह चुकी हैं कि करण बॉलिवुड
में एक 'बुली वुड' चलाते हैं जो बाहर से आए न्यूकमर ऐक्टर्स को परेशान करता है। बीते साल 'मुंबई मिरर' को
दिए इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा था, 'कंगना और मेरे बीच टेंशन को लेकर बहुत कुछ कहा गया है। लेकिन यह
भी सच है कि हम हर कार्यक्रम में जब मिलते हैं तो एक-दूसरे से शालीनता से पेश आते हैं। एक फिल्ममेकर के
रूप में मैं कंगना की प्रतिभा और उनकी कला का सम्मान करता हूं। वह एक ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी
काबिलियत साबित की है।'