फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भारतीय सेना के शहीद जवानों के परिजनों की मदद के लिए ‘भारत के वीर’ निधि नाम से जो अभियान शुरू किया था उसके तहत 12 करोड़ 93 लाख रुपए जमा हुए हैं।
अक्षय कुमार ने देश के लिए वीरगति प्राप्त करने वाले साहसी जवानों के परिवार वालों को एक करोड़ रुपए की मदद दिलाने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर ‘भारत के वीर’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी। दिल्ली में हुए ‘भारत के वीर’ कार्यक्रम में अक्षय ने बताया कि इस निधि में कुल 12.93 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। इस मौके पर उन्होंने देश के लिए शहीद जवानों के परिवार वालों को सम्मानित भी किया।
इस कार्यक्रम में देश के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी भाग लिया था। अक्षय कुमार उनकी फिल्मों के माध्यम से लोगों का ध्यान अलग-अलग विषयों पर भी आकर्षित करने का प्रयास करते रहते हैं। उन्होंने ‘एअरलिफ्ट’, ‘बेबी’, ‘जॉली एल एल बी 2’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ भी बनाई। अब वह जल्द फिल्म ‘पैड मैन’ में नजर आएंगे, जो महिलाओं के सैनिटरी पैड्स की समस्या को लेकर बनाई गई है। फिल्म ‘पैड मैन’ 9 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन आर. बाल्की ने किया है।