National Press Day: पीएम मोदी बोले- प्रेस की आजादी के लिए सरकार वचनबद्ध

asiakhabar.com | November 16, 2017 | 11:49 am IST

नई दिल्‍ली। आज यानी 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने मीडियाकर्मियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने स्वतंत्र प्रेस को जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला बताया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया में सभी दोस्तों के लिए मेरी शुभकामनाएं। मैं अपने मीडिया, विशेष रूप से पत्रकारों और कैमरेमैंस की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं, जो फील्‍ड में काम करते हैं और विभिन्न समाचारों को सामने लाते हैं जो राष्ट्रीय और वैश्विक विचार को आकार देता है।’

अगले ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, ‘स्वतंत्र प्रेस एक जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है। हम सभी प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। मुझे लगता है कि 125 करोड़ भारतीयों के कौशल, ताकत और रचनात्मकता को दिखाने के लिए हमारी मीडिया को ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रयास करना चाहिए।’

उन्‍होंने कहा, ‘आवाजहीन को आवाज देने में मीडिया की भूमिका सराहनीय है। पिछले तीन वर्षों में मीडिया ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को बहुत ताकत दी है और स्वच्छता के संदेश को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया है। इस समय हम सोशल मीडिया के उदय को देख रहे हैं और मोबाइल फोन के माध्यम से खबर पढ़ी जा रही हैं। मुझे यकीन है कि ये प्रगति मीडिया की पहुंच को और आगे बढ़ाएगी, मीडिया स्‍पेस को और भी अधिक लोकतांत्रिक और सहभागी बनाएगी।’

वहीं केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं। मीडिया को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है, एक जीवंत और स्‍वतंत्र प्रेस हमारे लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में सहायक होता है। आइए हम खुद को प्रेस की स्वतंत्रता और निष्पक्ष रूप से उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध करें।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *