राजगढ़ (मप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में यहां मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया। 3,866 करोड़ रूपये की लागत से बनी इस परियोजना से 727 गांवों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। परियोजना का लोकार्पण करते हुए मोदी ने कहा, ‘बटन दबाकर परियोजना का लोकार्पण करना तो महज औपचारिकता है। जबकि इस परियोजना का असली लोकार्पण आपके पसीने और उसकी महक से हुआ है। मैं इस परियोजना के छोटे श्रमिक से लेकर बड़े यंत्र चलाने वाले सभी लोगों का सम्मान करता हूं।’उन्होंने कहा कि इस परियोजना से लगभग सवा लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी तथा 700 से अधिक गांवों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही इस परियोजना से 400 गांवों को पीने के पानी की समस्या से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि पानी की कठिनाई को दूर करना हमारी माताओं और बहनों की बड़ी सेवा है, जो कि दूरस्थ जगहों से पानी लाती हैं। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित थे।