स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के दूसरे संस्करण का आयोजन

asiakhabar.com | July 9, 2019 | 1:44 pm IST

विनय गुप्ता

नई दिल्ली। पर्सिस्टंट सिस्टम्स एमएचआरडी, एआईसीटीई, एमआईसी और
आई4सी की सहभागिता के साथ स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2019-हार्डवेयर संस्करण आयोजित कर रहा है।
इस वर्ष के स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन हार्डवेयर संस्करण में भारत भर से इंजीनियरिंग के छात्र भाग लेंगें और
9 केंद्रीय मंत्रालयों व 40 से अधिक निजी क्षेत्र के उद्योगों द्वारा चिन्हित समस्याओं के व्यवहारिक
हार्डवेयर-आधारित समाधान बनाएंगे। हैकाथॉन 8 से 12 जुलाई तक भारत में 18 नोडल केंद्रों में 5 दिन
तक चलेगा। पर्सिस्टंट सिस्ट स के चेयरमैन डा. आनन्द देशपांडे ने बताया कि 9 'स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन
छात्रों को अपने हाथों से काम करने और नवीनतम प्रोटोटाइप बनाने का अवसर प्रदान करता है जो
वास्तविक दुनिया की समस्याओं का समाधान कर सके। हमने देखा है कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन
प्रतिभागियों के जीवन में परिवर्तन लाता है और जो उन्होंने अपनी कक्षाओं में सीखा होता है उससे और
आगे जाकर सोचने को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि 1500 फाइनलिस्ट
40 से अधिक निजी संगठनों व 9 कंद्रीय मंत्रालयों द्वारा दी गई 198 जटिल समस्याओं का समाधान
निकालेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *