मनीष गुप्ता
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के दिन प्रतिदिन रिकार्ड नये मामलों के
साथ ही सात सितंबर को कोरोना वायरस की जांच का आंकड़ा पांच करोड़ को पार कर गया।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से आठ सिंतबर मंगलवार को जारी आंकड़ो में
बताया गया कि सात सितंबर तक कुल पांच करोड़ 65 लाख 128 संक्रमण नमूनों की जांच की जा चुकी है। सात
सितंबर को दस लाख 98 हजार 621 नमूनों का परीक्षण किया गया।
रविवार छह सितंबर को सात लाख 20 हजार 362 नमूनों की जांच की गई थी। इससे पहले कोरोना को नियंत्रण
करने की मुहिम के तहत एक सितंबर से पांच सितंबर तक पांच रोज से लगातार दस लाख से अधिक संक्रमण
नमूनों की जांच की गई। आईसीएमआर के अनुसार 05 सितंबर को 10 लाख 92 हजार 654 कोरोना वायरस की
जांच की थी। इससे पहले कोरोना के बढ़ते कहर को थामने के लिए 02 और 03 सिंतबर को लगातार दो दिन
11-11 लाख से अधिक कोरोना नमूनों की जांच की गई थी।
परिषद के अनुसार 03 सितंबर को 11 लाख 69 हजार 765 कोरोना नमूनों की जांच की गई थी। इससे पहले
02 सितंबर को पहली बार देश में जांच का आंकड़ा 11 लाख से अधिक रहा और 11 लाख 72 हजार 179
नमूनों की रिकार्ड जांच की गई जो विश्व में एक दिवस में संक्रमण की सर्वाधिक जांच का रिकार्ड भी है।
कोरोना के देश में लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए जांच,उपचार और संपर्क का पता
लगाने पर लगातार जोर दिया जा रहा है। एक सितंबर को दस लाख 12 हजार 367 नमूनों का परीक्षण किया
गया।
इससे पहले देश में 29 अगस्त को रिकार्ड 10 लाख 55 हजार 27 नमूनों की जांच की गई थी और पहली बार
21अगस्त को दस लाख से अधिक दस लाख 23 हजार 836 कोरोना जांच की गई थी और एक दिन में दस लाख
से अधिक संक्रमण परीक्षण करने वाला विश्व में भारत तीसरा देश बना था।
उधर आज दो दिन तक लगातार 90 हजार से अधिक कोरोना के नये मामले आने के बाद पिछले 24 घंटों में कुछ
राहत रही और करीब 15 हजार कम 75800 मामले आये हालांकि इस दौरान 1133 मरीजों की मौत डराने वाली
है। अब तक संक्रमण 75800 लोगों की जान ले चुका है।
देश विश्व में अमेरिका के बाद कोरोना वायरस के मामले में दूसरे स्थान पर है और कुल मरीजों का आंकड़ा 42
लाख 80 हजार 423 पर पहुंच चुका है।
संक्रमण के वेग के साथ इससे उबरने वाल़ों की संख्या भी रोज बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों में 73521 रिकार्ड
संख्या में लोगों ने इसे मात दी।
वायरस को कुल 33 लाख 23 हजार 951 लोग मात दे चुके हैं जबकि आठ लाख 83 हजार 697 इससे
फिलहाल प्रभावित हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों का 20.65 प्रतिशत हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि मृत्यु दर घटकर 1.70 प्रतिशत और रिकवरी दर
सुधरकर 77.65 फीसदी हो गई।