सात दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

asiakhabar.com | February 18, 2018 | 12:59 pm IST

नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आठ दिनों की भारत यात्रा पर पहुंच गए हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर भारत आए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार को ट्वीट में कहा है, ‘लोकतंत्र और अनेकता के साझे मूल्यों से बंधे रणनीतिक साझीदार। नमस्ते कनाडा के माननीय प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो। वह 17 से 24 फरवरी तक भारत की सरकारी यात्रा पर पहुंचे हैं।’

इस यात्रा का लक्ष्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाना है। व्यापार एवं निवेश, ऊर्जा, विज्ञान एवं इनोवेशन, उच्च शिक्षा, बुनियादी ढांचा विकास, कौशल विकास और शांति जैसे आपसी हितों के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दोनों देश संबंधों को मजबूत करेंगे।

सुरक्षा एवं आतंकवाद से मुकाबला में सहयोग के साथ ही वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दे भी इस यात्रा के महत्वपूर्ण अवयव हैं। कनाडा में भारतीय मूल के 14 लाख लोग रहते हैं। ट्रूडो के साथ प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रैल 2015 में कनाडा की यात्रा की थी। इस यात्रा के तीन साल बाद ट्रूडो भारत यात्रा पर आए हैं। इससे पहले नवंबर 2012 में कनाडा के प्रधानमंत्री भारत आए थे। अपनी इस यात्रा के क्रम में ट्रूडो आगरा, अहमदाबाद, मुंबई और अमृतसर का भी दौरा करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *