भारत के किदांबी श्रीकांत ने कोरिया के ली हुन इल को सीधे गेम में 21-10, 21-5 से हराकर डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर का खिताब जीता। इस तरह से ये उनके करियर का तीसरा सुपरसीरीज खिताब है। श्रीकांत ने बहुत ही आसानी से ये मैच जीत लिया।
भारत के स्टार शटलर श्रीकांत ने शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में हांगकांग के विंसेंट वॉन्ग विंग की को 21-18, 21-17 से हराया था। श्रीकांत ने शुरू से आक्रामक खेल दिखाया और लगातार पांच प्वॉइंट्स जीते थे। पीवी. सिंधु और सायना नेहवाल का सफर इस टूर्नामेंट से पहले ही खत्म हो चुका था। श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन को उलटफेर का शिकार बनाकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
दुनिया के 8वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने स्थानीय खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर-1 विक्टर एक्सेलसन को 55 मिनट तक चले क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में 14-21, 22-20, 21-7 से शिकस्त देकर अंतिम चार का टिकट कटाया था। पहला गेम हारने के बाद श्रीकांत ने जबर्दस्त वापसी की और आखिरी दोनों गेम जीते थे।