सुबोध जिंदल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी
श्रद्धांजलि देते कहा कि पुलिसकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पक्ष पर अपना
सर्वस्व न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों ने अपरिमित साहस और अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों
को निर्वहन किया। श्री योगी ने ट्वीटकर कहा “जनपद कानपुर में 'कर्तव्य पथ' पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने
वाले 08 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि। शहीद पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस व अद्भुत
कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया, उ.प्र. उसे कभी भूलेगा नहीं। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं
जाएगा।” गौरतलब है कि कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर गुरुवार देर रात पुलिस उपाधीक्षक बिल्हौर देवेंद्र
मिश्रा के नेतृत्व में बिठूर, चौबेपुर, शिवराजपुर थानों की पुलिस टीमें अपराधी विकास दुबे को पकड़ने विकरु गांव
पहुंची थी। घेराबंदी करते हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। इसी बीच बदमाशों ने छत पर चढ़कर
पुलिस पर गोलीबारी शुरू दी। इस घटना में पुलिस उपाधीक्षक बिल्हौर देवेंद्र कुमार मिश्र के अलावा शिवराजपुर के
थाना प्रभारी महेश यादव, मंधना चौकी प्रभारी अनूप कुमार, शिवकराजपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक नेबूलाल,
चौबेपुर थाने में तैनात कांस्टेबल सुल्तान सिंह, बिठूर थाने में तैनात कांस्टेबल राहुल, जितेंद्र और बबलू शहीद हो
गये। इस घटना में सात पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।