वियतनाम के राष्ट्रपति का भारत दौरा, रक्षा उत्पादन समेत कई अहम करार हुए

asiakhabar.com | March 3, 2018 | 3:33 pm IST

नई दिल्ली। भारत दौरे पर पहुंचे वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद शनिवार को दोनों देशों ने परमाणु सहयोग समेत कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षऱ किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और आसियान देशों के साथ संबंध मजबूत करने में में वियतनाम बेहद अहम है। इस मौके पर भारत ने वियतनाम के साथ कई अहम समझौते किए। नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, टेक्सटाइल, ऑयल एंड गैस सेक्टर में भारत ने वियतनाम के साथ अहम करार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि, “तेल और गैस क्षेत्र में न सिर्फ दोनों देशों ने सालों पुरानी दोस्ती को और मजबूत किया, बल्कि भविष्य में दोनों देश इस मामले में किसी और देश के साथ सहयोग की संभावना को भी तलाशेंगे।” वहीं पीएम मोदी ने रक्षा क्षेत्र में भी वियतनाम से सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि, “हम वितयनाम के साथ रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में संभावनाएं तलाशेंगे। इसके लिए तकनीक के हस्तांतरण को लेकर भी चर्चा होगी। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि, हम एक खुले माहौल में भारत-प्रशांत क्षेत्र की तरक्की की दिशा में काम करेंगे। जिसमें क्षेत्र की अखंडता और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन होगा।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *