लालू यादव को सजा देने वाला ये जज न्याय के लिए भटक रहा

asiakhabar.com | January 9, 2018 | 3:47 pm IST

लखनऊ। चारा घोटाले में आरजेडी सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाने वाले विशेष सीबीआई जज शिवपाल सिंह इन दिनों चर्चा में है।

उत्तरप्रदेश के जालौन के निवासी शिवपाल सिंह पैतृक जमीन के बीच से चक रोड निकाले जाने से बेहद परेशान हैं। उनके रिश्तेदार इस मामले में न्याय पाने के लिए अफसरों के चक्कर काट रहे हैं। मगर प्रशासनिक अफसरों की उदासीनता के कारण उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। इस मामले में खुद शिवपाल सिंह भी जालौन के अफसरों से मिल चुके हैं। मगर उनकी शिकायत के बाद भी अब तक समस्या दूर नहीं हुई है।

पुश्तैनी जमीन से सड़क निकालने का मामला-

पुश्तैनी जमीन से चक रोड निकाले जाने के मामले में जज शिवपाल सिंह के भाई सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ये मामला साल 2006 का है। शिवपास सिंह और उनके भाई की जमीन शेखपुर खुर्द में अराजी नंबर 15 और 17 में है, जिसके वह संक्रमणीय भूमिधर है। उनकी जमीन पर पूर्व प्रधान ने अपने कार्यकाल के दौरान बिना किसी अधिकार के चकरोड मार्ग बनवा दिया।

यह मामला सामने आने के बाद जालौन उप जिलाधिकारी भैरपाल सिंह ने कहा कि मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराकर उचित कारवाई की जाएगी।

लालू यादव पर सख्त रहे शिवपाल सिंह-

चारा घोटाला के आरोपी लालू प्रसाद यादव सहित अन्य आरोपियों को जज शिवपाल सिंह ने कहा इन आरोपियों के लिए ओपन जेल ठीक होगी, क्योंकि उन्हें गाय पालने का अनुभव है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने अदालत में पेश लालू प्रसाद यादव की ओर इशारा कर पूछा कि जेल में कोई दिक्कत तो नहीं। जवाब में लालू ने कहा कि साहब जेल में मेरे परिचितों को मुझसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने मुस्कराते हुए कहा कि इसीलिए तो आपको अदालत में बुलाते हैं, जिससे आप सबसे मिल सकें।

लालू ने जज से कहा कि हमने कुछ नहीं किया जज साहब, जेल में बहुत ठंड लगती है. इस पर जज शिवपाल सिंह ने कहा कि तबला बजाइये। फैसला आने से पहले लालू प्रसाद ने जज शिवपाल सिंह को ठंडे दिमाग से फैसला सुनाने का कहा था। इस पर न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने कहा कि आपके शुभचिन्तक दूर-दूर से फोन कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *