अंतरिक्ष कंसल
इंदौर। मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी को सुपुर्दे ए खाक किया गया।
पर्सनल प्रोटेक्शन किट (पीपीई) पहने उनके परिवार जनों ने उनका अंतिम संस्कार किया।
आधिकारिक जानकरी के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 70 वर्षीय राहत इंदौरी
को यहां उनके गृह नगर इंदौर के एक निजी अस्पताल (कोविड़ केयर) में भर्ती किया गया था। जहां कल
शाम उपचार के दौरान उन्हें ह्रदयघात हुआ और उनका निधन हो गया। निधन के पश्चात उनके शव को
कल रात एम्बुलेंस के माध्यम से यहां छोटी खजरानी स्थित कब्रिस्तान में लाया गया। जहां पर्सनल
प्रोटेक्शन किट (पीपीई) पहने उनके लगभग 15 परिवार जनों ने नमाज ए जनाजा अता कर उनका
अंतिम संस्कार किया।
राहत इंदौरी के बेटे और शायर सतलज राहत ने बताया कि पिता राहत इंदौरी लॉकडाउन के बाद से ही
पूरे समय घर पर थे। इस बीच वे केवल अपने स्वास्थ्य की जांच कराने अस्पताल जाते-आते रहें। उनका
अचानक यू दुनिया से रुक्सत हो जाने से पूरा परिवार स्तब्ध हैं।