राफेल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार की गलत जानकारी पर आधारित : राहुल गांधी

asiakhabar.com | December 15, 2018 | 2:13 pm IST

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर पांच सौ करोड़ के जहाज 1600 करोड़ में क्यों खरीदे गए। जिस दिन जेपीसी की जांच हो गई दो नाम सामने आएंगे मोदी और अनिल अंबानी। राहुल गांधी ने कहा कि सब जानते हैं कि चौकीदार चोर हैं और चौकीदार ने अनिल अंबानी को चोरी कराई।

राहुल गांधी ने कहा कि हम तीन चार दिन में प्रेस कांफ्रेंस करते हैं। पर प्रधानमंत्री कोई प्रेस नहीं करते। हम काफ़ी समय से राफ़ेल पर भ्रष्टाचार की बात करते हैं। 526 करोड़ का विमान 1600 करोड़ का क्यों खरीदा गया? ऑफ़सेट पार्टनर का जिम्मा अनिल अंबानी की कंपनी को ही क्यों दिया? एचएएल को क्यों नहीं दिया? जबकि हिंदुस्तान में रोजगार की भारी कमी है। फ्रांस के राष्ट्रपति कहते हैं कि सीधे प्रधानमंत्री ने हमें आर्डर दिया, मगर सरकार हमारे सवालों का एक भी जवाब नहीं देती।

राहुल गांधी ने कहा कि पहले डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण कहती हैं कि हम सदन में प्राइस बताएंगे फिर कहती हैं कि नहीं बता सकते। प्रधानमंत्री बोलते नहीं, निर्मला बोलती हैं और अरूण जेटली बोलते हैं। सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट में है कि राफ़ेल की प्राइसिंग के जो तथ्य हैं वो सीएजी की रिपोर्ट में हैं। जबकि पीएसी के चेयरमैन खड़गे यहां बैठे हैं, उनके सामने तो सीएजी की रिपोर्ट आई ही नहीं। नियम के मुताबिक सीएजी की रिपोर्ट पब्लिक एकाउंट्स कमेटी को जानी चाहिए। सीएजी रिपोर्ट तो है नहीं।

राहुल ने प्रेसवार्ता के दौरान अपनी बात साबित करने के लिए पीएसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को माइक सौंप दिया। कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा कि सरकार का कहना है कि राफेल के दाम सीएजी की रिपोर्ट में लिखे गए हैं और पीएसी के साथ इन्हें साझा किया गया है। फैसले के बाद उन्होंने सीएजी से इस बारे में जानकारी ली, जिसने मना कर दिया कि ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट कहां से आयी और जबतक सीएजी की रिपोर्ट को पीएसी के समक्ष पेश नहीं किया जाता तब तक किसी को इस बारे में नहीं बताया जा सकता।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘अजब-गजब स्थिति है, जिसमें सरकार द्वारा पीएसी को खींचा गया है। लगता है मोदी ने अपनी पीएसी बिठा रखी है।’’ राहुल ने कहा कि कांग्रेस काफी समय से राफेल पर भ्रष्टाचार की बात कर रही है। प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। उनके स्थान पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्तमंत्री अरुण जेटली बयान दे रहे हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस साबित करके दिखायेगी कि चौकीदार चोर है। प्रधानमंत्री ने अनिल अंबानी के माध्यम से चोरी कराई है। मोदी सरकार इससे बच नहीं सकती। इस मामले की जिस दिन जांच होगी दो नाम निकलेंगे अनिल अंबानी और नरेन्द्र मोदी।

किसानों की कर्जमाफी पर बोले राहुल गांधी-तीनों राज्यों में कर्ज जल्द माफ होगा : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों का कर्ज जल्द माफ कर दिया जाएगा। दरअसल, कांग्रेस ने इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफी का फैसला कर दिया जाएगा। तीनों राज्यों में कांग्रेस को जीत मिली है। गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ”मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के किसानों आपसे मैं यह कहना चाहता हूं कि बहुत जल्द आपका कर्ज माफ होने जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों की कर्जमाफी के वादे का उल्लेख अपनी चुनावी सभाओं में किया था। उन्होंने राफेल मामले को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी दोहराया और कहा कि एक उद्योगपति को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया गया है।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *