राज्‍यसभा में बोले PM मोदी- कांग्रेस मुक्‍त भारत मेरा नहीं, महात्‍मा गांधी का विचार

asiakhabar.com | February 7, 2018 | 5:33 pm IST

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के उच्‍च सदन राज्‍यसभा में कहा कि देश में आरोग्‍य के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है। इसका मतलब यह भी बिल्‍कुल नहीं है कि आरोग्‍य के क्षेत्र में कुछ नहीं हुआ, लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि अभी हमें बहुत काम करना है।

बता दें कि मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के आम बजट में ‘आयुष्मान भारत योजना’ शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना के तहत प्रति वर्ष 10 करोड़ गरीब परिवार को उन्नत इलाज के लिए 5-5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा। राज्‍यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि अगर इस योजना में कोई कमी है, तो हमें बताइए, क्‍योंकि ये जनकल्‍याण के लिए है। अगर इस योजना में कोई कमी है, तो उसे दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे वो भारत चाहिए जिसकी कल्‍पना महात्‍मा गांधी जी ने की थी। देश जब आजाद हुआ था, तो गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को खत्‍म कर देना चाहिए। इसलिए कांग्रेस मुक्‍त भारत का सपना मेरा नहीं गांधी जी का था। मुझे लगता है कि कांग्रेस को भ्रष्‍टाचार मुक्‍त भारत नहीं चाहिए। क्या आपको लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने वाला भारत चाहिए? इमर्जेंसी के वक्त को याद दिलाकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हम एक भ्रष्‍टाचार मुक्‍त भारत का सपना देखते हैं। कांग्रेस को न्‍यू इंडिया नहीं चाहिए, तंदूर कांड वाला इंडिया चाहिए।

आप हमारे कार्यकलापों को देखेंगे तो कहेंगे कि हम लक्ष्य का पीछा करने वाले लोग हैं। हम लक्ष्य निर्धारित करते हैं और उन्हें हासिल करते हैं। आपने कहा है कि हम ‘नेम चेंजर’ हैं ‘गेम चेंजर’ नहीं हैं, लेकिन अगर आप हमारे ऑपरेशन और वर्किंग पैटर्न का को देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि हम ‘ऐम चेंजर’ हैं। हम अपनी कार्रवाई की योजना बनाते हैं, रोडमैप सेट करते हैं, ताकि देश को विकास के रास्ते पर ले जा सकें। कांग्रेस पर हमला करने हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप भाजपा की बुराई करते-करते भारत की बुराई करने लगते हैं। मोदी पर हमला बोलते-बोलते हिंदुस्‍तान पर हमला बोलने लगते हैं।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बेनामी संपत्ति का कानून 28 साल पहले पारित हो गया था, लेकिन उसे अधिसूचित नहीं किया गया था। हमारी सरकार के कार्यकाल में 3500 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति जब्‍त की है। कई नियम बदले हैं। वन रैंक वन पेंशन कानून लागू किया गया है। जीएसटी के लिए मध्‍यरात्रि को सेशन बुलाया गया, जिसका कांग्रेस ने बहिष्‍कार किया गया। जीएसटी को विरोध कांग्रेस के खाते में जा रहा है। आज देश में यूरिया की कोई कमी नहीं है।

रेलवे बजट में अब सिर्फ घोषणाएं ही नहीं होती हैं, उन्‍हें पूरा किया जाता है। पुरानी सरकार ने 1500 से ज्यादा रेलवे की ऐसी घोषणाएं कर दी थीं, जिन्हें बाद में कोई देखने वाला तक नहीं था। कई रेलवे की बजट घोषणाएं तो ऐसी हैं 30-40 साल से लटकी पड़ी हैं, जिनका हमारी सरकार ने संज्ञान लिया है। इसी प्रकार आपके राज में काफी कारखाने खुले, लेकिन आपके कार्यकाल में वो बंद भी हो गए। आपने बांध बनाए लेकिन नहरों का नेटवर्क नहीं बनाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *