यूट्यूब ने कहा, धरती सपाट है

asiakhabar.com | February 19, 2019 | 5:43 pm IST
View Details

सैन फ्रांसिस्को। एक बड़ी गलती के तहत लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग मंच यूट्यूब ने दिखाया कि धरती सपाट है, और बहुत सारे लोगों ने यह मान भी लिया। तथ्य यह है कि पांच शताब्दी पहले यह साबित हो चुका है कि धरती गोल है, जब यूरोप के खोजकर्ता फर्दिनान्द मैगलन ने 1519-1522 के बीच धरती का परिभ्रमण किया। अगर पृथ्वी का कोई किनारा होता तो यह यात्रा असंभव होती।

हालांकि, गूगल के स्वामित्व वाला यूट्यूब अब पृथ्वी के गोल होने के तथ्य को लोगों के मानने में योगदान कर रहा है। गार्जियन ने रविवार देर शाम को अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘उनका संदेह तब उभरा जब उन्होंने उत्तरी कैरोलिना के रेलेगिह में 2017 के ‘फ्लैट अर्थर्स’ के वार्षिक सम्मेलन में भाग लिया और इसके बाद बीते साल कोलोराडो के डेनवेर में भाग लिया।’ टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी में शोध की अगुवाई करने वाले एशले लांड्रम ने धरती के चपटे होनी की अफवाह को बढ़ावा दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *