मोदी से मिलीं ममता, कहा- राष्ट्रपति चुनाव पर नहीं हुई बात

asiakhabar.com | May 26, 2017 | 3:18 pm IST
View Details

नई दिल्ली, 25 मई। राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक उम्मीदवार पर सहमति बनाये रखने के विपक्ष के प्रयासों के बीच तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने वित्तीय संकट और गंगा के कटाव से निबटने के लिए पश्चिम बंगाल के लिए और धन की मांग की है। बैठक के बाद ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी केवल विकास के मुद्दों पर चर्चा हुईद्य राष्ट्रपति चुनाव पर कोई बात नहीं हुई। पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि राज्य में कोई हिंसक स्थिति नहीं है। ये केवल भाजपा और सीपीएम की ओर से फैलाया गया है। उन्होंने महिलाओं, पुलिस को मारा, सरकारी संपत्तियों को जलाया।ममता ने राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए पिछले हफ्ते कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। उन्होंने इस मसले पर कहा कि एपीजे कलाम जिस तरह से निर्विरोध आम सहमति से राष्ट्रपति बने थे, इस बार भी सर्वसम्मति से उम्मीदवार बने तो अच्छा लगेगा और खुशी होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *