बीजिंग। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शे-कदम पर चलते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी अपने देश में शौचालयों के निर्माण और उनके बेहतर रखरखाव पर जोर दिया है। जिनपिंग ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा, “देश में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने और शहरों व गांवों की बेहतरी के लिए साफ शौचालयों का निर्माण करना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। इससे लोगों का जीवन स्तर भी सुधरेगा।”
चीन के राष्ट्रीय पर्यटन विभाग ने हाल में एक कार्ययोजना पर अमल शुरू किया है। इसके तहत वर्ष 2020 तक पूरे देश में पर्यटन स्थलों पर 64 हजार शौचालय बनाए जाएंगे और पहले से मौजूद शौचालयों में सुधार किया जाएगा। तीन वर्ष पहले शुरू की थी योजनाचीन ने 2015 में “शौचालय क्रांति” योजना की शुरुआत की थी।
इसके तहत पर्यटन विभाग ने करीब 68 हजार शौचालयों का नवीनीकरण कराया है। चीन में पिछले साल 5.93 करोड़ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक पहुंचे थे। चीन उन शीर्ष देशों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं लेकिन पर्यटनस्थलों पर शौचालयों की कमी और गंदगी को लेकर पर्यटक नाखुशी जताते रहे हैं।