मालदीव का वादा – हमेशा निभाएगा “पहले भारत” की नीति

asiakhabar.com | January 12, 2018 | 4:31 pm IST

नई दिल्ली। मालदीव ने भारतीय नेतृत्व को अपनी “पहले भारत नीति” का भरोसा दिलाया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मालदीव के विदेश मंत्री मुहम्मद आसिम से द्विपक्षीय संबंधों को लेकर लाभदायी बातचीत की। उन्होंने मालदीव और चीन के बीच एफटीए पर दस्तखत करने समेत कई मुद्दों को उठाया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को ट्वीट करके बताया कि सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री और मालदीव के राष्ट्रपति के विशेष दूत मुहम्मद आसिम से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिहाज से मालदीव की “पहले भारत” की नीति और हमारी “पड़ोसी पहले” की नीति पर चर्चाएं हुईं।

मालदीव के नेता ने कहा कि मालदीव कभी भी ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होगा जिससे भारतीय हितों को ठेस पहुंचे। मालदीव ने यह भी स्पष्ट किया कि वह भारत की हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की चिंताओं से बखूबी वाकिफ हैं।

 भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने पड़ोसी मुल्कों से मित्रतापूर्ण व्यवहार और निकट संबंधों की अपेक्षा करता है। भारत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मालदीव और चीन ने मुक्त व्यापार समझौता कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *