
नई दिल्ली। मंगोलिया का दौरा पूरा होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
बुधवार को जापान की तीन दिन की यात्रा पर रवाना होंगे जहां वह गुरुवार को विदेश मंत्री डॉ एस
जयशंकर के साथ जापान के रक्षा तथा विदेश मंत्रियों के साथ टू प्लस टू मंत्री स्तरीय बातचीत में
हिस्सा लेंगे।
जापानी पक्ष का प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्री यासूकाज़ू हमाडा और विदेश मंत्री योशीमासा हायाशी करेंगे।
भारत-जापान टू प्लस टू संवाद विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेगा और आगे का
रास्ता तैयार करेगा। भारत और जापान के बीच एक विशिष्ट रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी है।
इस वर्ष दोनों देशों के राजनयिक सम्बंधों को 70 वर्ष हो जायेंगे।
भारत-जापान टू प्लस टू संवाद के अलावा, श्री सिंह दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत
बनाने के लिये अलग से द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान जापान के प्रधानमंत्री फूमियो
किशीदा के साथ मुलाकात करने का भी उनका कार्यक्रम है।
रक्षा मंत्री जापान में रहने वाले भारतीय समुदाय से बातचीत करने के लिये टोक्यो स्थित भारतीय
राजदूतावास द्वारा आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे।
