नई दिल्ली। पीएम मोदी ने बुधवार को कहा कि अगले 25 सालों में उर्जा क्षेत्र में अहम भागीदारी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बाद 16वीं अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा मंच की मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के जरिए लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बूस्ट दिया जा रहा है और टैक्सटाइल, फॉर्मास्यूटिकल और इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर्स में युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। यह बैठक दिल्ली में आयोजित हुई।
पीएम मोदी ने यहां पर यह भी कहा है कि अगले 25 वर्षों तक भारत की ऊर्जा क्षेत्र में अहम भागेदारी होगी। मेरे विजन के हिसाब से भारत के एनर्जी फ्यूचर के चार स्तंभ हैं- एनर्जी एसेस, एनर्जी इफिशिएन्सी, एनर्जी स्टेनबिलिटी और एनर्जी सिक्योरिटी।