नई दिल्ली। कांग्रेस की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी अब सीधे जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके लिए बुधवार से राहुल कांग्रेस मुख्यालय पर लोगों से मुलाकात शुरू करेंगे। इसके लिए एक घंटे का वक्त मुकर्रर किया गया है। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी आज से आम जनता से मुलाकात और बातचीत शुरू करेंगे। अपनी मां सोनिया गांधी से पिछले साल दिसंबर में पार्टी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद राहुल गांधी पहली बार पार्टी मुख्यालय में आम लोगों के साथ नियमित रूप से बातचीत शुरू करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने पार्टी कार्यालय में सप्ताह में दो बार पार्टी पदाधिकारियों और हफ्ते में एक बार आमजन के साथ संवाद करने का निर्णय लिया है। आपको यह भी बता दें कि कांग्रेस ने पार्टी के भीतर बगावती तेवर अपनाने वाले नेताओं पर कार्रवाई की भी ठान ली है।
गुजरात चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के बाद भी कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा। इसके लिए पार्टी ने उन बागियों को जिम्मेदार ठहराया, जिन्होंने टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी के खिलाफ काम किया था। ऐसे नेताओं से निपटने के लिए राहुल गांधी ने रणनीति भी बना ली है। फिलहाल ऐसे नेताओं की पहचान की जा रही है।