नई दिल्ली। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर है। गृह राज्य के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने सुरत एयरपोर्ट पर टर्मिनल विस्तार की आधारशिला रखी। साथ ही लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। पीएम मोदी ने कहा कि कर्मयोगियों के शहर सूरत में बापू को नमन करता हूं।अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि सूरत के सैकड़ों सत्याग्रही तो बापू के साथ जुड़े ही थे, साथ में ये देश के उन पहले सेंटर्स में एक था जहां दांडी मार्च से भी पहले नमक कानून का विरोध हुआ था। सूरत के लोगों में बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता हो, स्वावलंबन हो या फिर स्वदेशी, सूरत ने गांधी जी के सभी मूल्यों को हमेशा सम्मान दिया है।एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सूरत विश्व में सबसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों में शामिल है। पीएम ने कहा कि सूरत तो देश के उन शहरों में है जो विश्व की सबसे तेज़ी से विकसित हो रही हमारी अर्थव्यवस्था में चार चाँद लगाता है। साथ ही पीएम ने कहा कि एक अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले 10-15 वर्षों में दुनिया के सबसे तेज़ी से विकसित होते टॉप 10 शहरों में सभी के सभी भारत के होंगेअपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते साढ़े चार साल में सरकार ने 32 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए हैं। इस वजह से लोगों के बिजली बिल में 16 हजार 500 करोड़ रुपए की बचत हुई। पीएम ने आगे कहा कि साल 2014 के बाद देश के ग्रामीण इलाकों में 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है।