बीजेपी चुनाव जीतने की मशीन नहीं, दिल जीतने का अनवरत अभियान: पीएम मोदी

asiakhabar.com | April 6, 2021 | 5:54 pm IST
View Details

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने की मशीन
नहीं बल्कि देशवासियों का दिल जीतने वाला अविरल एवं अनवरत अभियान है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकारों
का मतलब राष्ट्र निर्माण, सही नीति, साफ नीयत और सटीक निर्णय है। बीजेपी के स्थापना दिवस के अवसर पर
पार्टी कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बीजेपी का मतलब परिवारवाद की
राजनीति से मुक्ति और सुशासन है। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का

विस्तार से उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पहले सरकारों के प्रदर्शन का मानदंड उनकी घोषणाओं से होता था
लेकिन पिछले कुछ सालों में यह अवधारणा बदली है और अब सरकारों का मूल्यांकन केंद्र की योजनाओं का जमीन
तक पहुंचने से हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आखिरी पायदान पर खड़े इंसान तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना
और हकदार तक उसका हक पहुंचाना हमारी सरकार की विशेषता रही है। यह बीजेपी सरकारों के कामकाज का मूल
मंत्र रहा है।’’ हम हर भाषा, क्षेत्र, संप्रदाय और सभी देशवासियों को जोड़कर आगे बढ़ रहे हैं। आज बीजेपी से गरीब
भी जुड़ा है, मध्यमवर्ग भी हमारे साथ है। हम शहर में भी हैं और गांव में भी हैं। बीजेपी आज राष्ट्रीय हित की भी
पार्टी है और क्षेत्रीय आकांक्षाओं की भी पार्टी है। नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसके बावजूद बीजेपी जब
चुनाव जीतती है तो उसे चुनाव जीतने की मशीन कहा जाता है जबकि दूसरे जीतते हैं तो पार्टी और उसके नेताओं
की वाहवाही की जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के दो मापदंड हम देख रहे हैं। जो लोग कहते हैं कि बीजेपी
चुनाव जीतने की मशीन है, वह एक प्रकार से भारत के लोकतंत्र की परिपक्वता, भारत के नागरिकों की सूझबूझ का
आकलन ही नहीं कर पाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि बीजेपी चुनाव जीतने की मशीन नहीं, देश और
देशवासियों का दिल जीतने वाला अविरल, अनवरत अभियान है। हम पांच साल तक ईमानदारी से जनता की सेवा
करते हैं। हर परिस्थिति में हम जनता से जुड़े रहते हैं। जनता के लिए जीते रहते हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी
की सरकारों का मतलब राष्ट्र निर्माण के लिए सही नीति, साफ नीयत और सटीक निर्णय है। उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी
की सरकार का मतलब है राष्ट्र प्रथम। देशहित से समझौता नहीं बल्कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि। बीजेपी का मतलब
है वंशवाद, परिवारवाद की राजनीति से मुक्ति, बीजेपी का मतलब है योग्यता को अवसर, पारदर्शिता और सुशासन।
बीजेपी का मतलब है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास।’’ इस तरह के दो मापदंड हम देख रहे हैं।
जो लोग कहते हैं कि बीजेपी चुनाव जीतने की मशीन है, वह एक प्रकार से भारत के लोकतंत्र की परिपक्वता, भारत
के नागरिकों की सूझबूझ का आकलन ही नहीं कर पाते हैं। नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज बीजेपी
भारत की विविधता में एकता और अनेकता में एकता की प्रतीक बन गई है। उन्होंने कहा, ‘‘हम हर भाषा, क्षेत्र,
संप्रदाय और सभी देशवासियों को जोड़कर आगे बढ़ रहे हैं। आज बीजेपी से गरीब भी जुड़ा है, मध्यमवर्ग भी हमारे
साथ है। हम शहर में भी हैं और गांव में भी हैं। बीजेपी आज राष्ट्रीय हित की भी पार्टी है और क्षेत्रीय आकांक्षाओं
की भी पार्टी है।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *