बीएसएफ में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 67 हुए, सबसे ज्यादा दिल्ली व त्रिपुरा में

asiakhabar.com | May 5, 2020 | 5:15 pm IST

विकास गुप्ता

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 67 हो गए हैं।
सबसे ज्यादा मामले दिल्ली बटालियन और त्रिपुरा से रिपोर्ट हुए हैं। दिल्ली में बल के कर्मियों को जामिया नगर में
कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की ड्यूटी पर तैनात किया गया था। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को
बताया कि त्रिपुरा में बल के एक शिविर से कोविड-19 के 13 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 10 कर्मी और एक
जवान के परिवार के तीन सदस्य (पत्नी और दो बच्चे) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्य त्रिपुरा से
सामने आए मामलों की संख्या अब 24 है। बीएसएफ की दिल्ली इकाई में 41 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके अलावा
कोलकाता में बल का एक चालक संक्रमित पाया गया है। वह पश्चिम बंगाल के दौरे पर गई केंद्र सरकार के अंतर
मंत्रालीय टीम की सुरक्षा में लगी गाड़ी का चालक था। उन्होंने बताया कि दिल्ली में सामने आए मामलों में से, 32
मामले उन दो इकाइयों में से हैं जिन्हें दिल्ली पुलिस के निर्देशों पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए
जामिया और चांदनी महल में तैनात किया गया था।प्रवक्ता ने बताया कि आठ मामले आरके पुरम में एक बेस
अस्पताल के हैं जबकि लोधी रोड इलाके में बल के मुख्यालय में तैनात एक कर्मी संक्रमित पाया गया है। इस
घटना के बाद बीएसएफ के मुख्यालय की दो मंजिलों को सोमवार को सील कर दिया गया। अधिकारी, अतिरिक्त
महानिदेशक के दफ्तर से संबद्ध था। प्रवक्ता ने बताया, " बीएसएफ का छुट्टी पर गया एक कर्मी भी कोविड-19
से संक्रमित पाया गया है। "ढाई लाख जवानों और अधिकारियों के शक्तिशाली बल का काम पाकिस्तान और
बांग्लादेश से लगती सीमाओं की रखवाली करना है। इसके अलावा बल को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी
अलग अलग ड्यूटी पर लगाया जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *