बाबा केदारनाथ के दर्शन कर अभिभूत हुए धनखड़

asiakhabar.com | October 27, 2023 | 5:31 pm IST

रुद्रप्रयाग/देहरादून। उत्तराखंड के दो दिवसीय प्रवास पर आए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को प्रात: बाबा केदारनाथ धाम पहुँच कर बाबा के दर्शन किए। उन्होंने बाबा केदार का रूद्राभिषेक एवं जलाभिषेक कर की देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की। श्री धनखड़ को राज्यपाल ले.जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह केदार पुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी दी।
श्री धनखड़ सुबह करीब 9.15 बजे वायु सेना के हेलीकॉप्टर से वीआईपी हैलीपैड़ पहुचें। हैलीपैड पर राज्यपाल ले.जन. (से.नि.) गुरमीत सिंह, जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, एडीएम बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।
मंदिर के समीप केदार सभा, मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण एवं रूद्राक्ष की माला पहना कर उनका स्वागत किया। साथ ही बाबा केदारनाथ का वस्त्र बाघंबर ओढ़ा कर उनका सम्मान किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश कर सपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ बाबा का रूद्राभिषेक, जलाभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना कर देश के उत्थान एवं जन कल्याण की कामना की। करीब 30 मिनट की पूजा अर्चना कर, उन्होंने बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद राज्यपाल श्री सिंह ने उन्हें केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ ने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम में अपार शांति का अनुभव हो रहा है। यहां के व्यंगम दृश्य मंत्रमुग्ध करने वाले हैं। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों का अभिवादन किया। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा धाम में कठिन परिस्थितियों में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की।
इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नीलेश आनंद भरणे, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीकेटीसी योगेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, सीओ विमल रावत, सीओ प्रबोध घिल्डियाल, कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी, एसएचओ केदारनाथ मंजुल रावत, मुख्य पुजारी शिवलिंग समेत अन्य तीर्थ पुरोहित, अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *